Post Views 01
October 30, 2025
लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को सिविल लाइन थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार,
आरोपी भोले भाले लोगों को लोन दिलाने के नाम पर खाता खुलवाकर किया करते थे धोखाधड़ी,
भोले भाले लोगों को लोन दिलाने के नाम पर झांसे में लेकर उनसे धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को सिविल लाइंस थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन थाने के एएसआई सुवालाल ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी विमल ने कल 29 अक्टूबर को थाने पर एक रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें बताया कि कुछ युवकों ने उसको लोन दिलाने का झांसा देकर उसके एटीएम आधार कार्ड पैन कार्ड चेक बुक पासबुक ले ली और बैंक में अकाउंट खुलवा दिया लेकिन ना तो लोन आया और ना ही कोई कार्रवाई हुई और उसके साथ उसका अकाउंट और सिम लेकर धोखाधड़ी की गई ।इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।जिसमें एक गणेश लोहार आगूचा गुलाबपुरा भीलवाड़ा निवासी है जबकि दूसरा मोची मोहल्ला अजमेर का रहने वाला अंकुश प्रजापति है दोनों को गिरफ्तार कर 6 दिन के पीसी रिमांड पर लिया गया है इनसे पूछताछ में बड़े रैकेट का खुलासा होने की संभावना है ।इसमें कई लोग और भी शामिल हो सकते हैं यह लोग रैकेट चला कर भोले भाले लोगों को अपने झांसे में लेते थे और उनके बैंक अकाउंट खुलवाकर अकाउंट से जुड़े हुए सिम कार्ड के जरिए ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किया करते थे मामले की जांच जारी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved