Post Views 41
October 29, 2025
अजमेर के जयपुर रोड संयोगिता नगर में बनाए गए नए जिला न्यायालय के भवन का आज उद्घाटन होना था लेकिन उससे पहले ही अधिवक्ताओं ने नए भवन के बाहर उद्घाटन के लिए की गई सजावट को तोड़फोड़ कर तहस नहस कर आग लगा डाली।
उद्घाटन से पहले बुधवार सुबह अधिवक्ताओं ने जयपुर रोड पर जाम लगा कर डिस्ट्रिक जज के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए उग्र प्रदर्शन किया।नए भवन में वकीलों के लिए पर्याप्त चैंबर की व्यवस्था नहीं किए जाने को लेकर अधिवक्ता समुदाय मंगलवार से आंदोलन करते हुए उद्घाटन का विरोध कर रहे हैं। बुधवार को जिला बार एसोसिएशन के नेतृत्व में सैकड़ों अधिवक्ता सड़कों पर उतरे और रास्ता जामकर नारेबाजी की।वकीलों ने बताया कि जयपुर रोड पर संयोगिता नगर में 22 बीघा में नया जिला न्यायालय भवन का निर्माण कराया गया। वकीलों में इस भवन के बनने पर काफी खुशी थी। इस भवन में एडवोकेट्स के लिए 356 चैंबर पास किए गए थे लेकिन हकीकत में सिर्फ 78 चैंबर ही तैयार किए गए हैं। बाकी का बजट अन्य व्यवस्थाओं में लगा दिया गया।अधिवक्ताओं ने बताया 1500 वकील जिला बार एसोसिएशन से जुड़े हुए हैं। राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधिपति एसपी शर्मा आज नए भवन का शुभारंभ करने पहुंचे हैं। भवन के अंदर प्रोग्राम चल रहा है। वहीं बाहर गेट पर वकील नारेबाजी कर रहे हैं। वकीलों का कहना है कि जयपुर रोड पर नव निर्मित जी प्लस-2 मंजिला भवन में वकीलों के लिए 78 चैंबर हैं, जिसमें 400 वकील भी नहीं बैठ सकते है। वकीलों ने काली पट्टी बांधकर नए भवन के मुख्य द्वार पर लगे टेंट को तोड़कर आग लगा दी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved