Post Views 11
October 29, 2025
श्री सनातन धर्म प्रेमी बंधुओ की ओर से पट्टी कटला मे आयोजित अखंड रामायण पाठ की हुई पूर्णाहुति
75 आसनों पर श्रद्धालु भक्तों में 36 घंटे तक रामायण के विभिन्न कांडों का संगीतमई वाचन कर कमाया धर्म लाभ
श्री सनातन धर्मपुर प्रेमी बंधुओ द्वारा पट्टी कटला में 51 आसनों पर अखंड रामायण पाठ का आयोजन निर्धारित किया गया था लेकिन धर्म प्रेमियों की श्रद्धा और उल्लास को देखते हुए यह संख्या 75 से ज्यादा पहुंच गई वही दो दिन से हो रही बारिश के चलते रामायण पाठ आयोजन के लिए लगाए गए टेंट और आसन के गढ़ों को हटाकर टेबल कुर्सी पर अखंड रामायण पाठ कराया गया मंगलवार प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ हुआ अखंड रामायण पाठ बुधवार श्याम महा आरती के साथ पूर्णाहुति हुई इसी के साथ सभी शहरों को प्रसाद का वितरण किया गया आओ धर्म प्रेमियों ने बताया कि यह किसी संस्था विशेष के द्वारा आयोजित कार्यक्रम नहीं है यह सभी धर्म प्रेमियों के आपसी प्रयास से पिछले कई वर्षों से लगातार किया जा रहा था बीच में कुछ समय के लिए इसमें अवरोध आया था लेकिन अब फिर से आज की युवा पीढ़ी के साथ इस आयोजन को शुरू किया गया है और यह भाव आयोजन आज श्री राम कृपा से संपूर्ण उपाय आज के प्रखंड में अखंड रामायण पाठ मे भगवान श्री राम के राज्याभिषेक का प्रसंग सुनाया गया इस अवसर पर भगवान की महाआरती कर प्रसाद वितरित किया गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved