Post Views 01
October 28, 2025
ब्रह्मा मंदिर में श्रद्धालुओं और तीर्थ पुरोहितों के साथ दुर्व्यवहार का मामला गरमाया, पुरोहितों ने जताया विरोध — मेले के बहिष्कार की दी चेतावनी
अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले के बीच ब्रह्मा मंदिर में श्रद्धालुओं और स्थानीय तीर्थ पुरोहितों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आने से माहौल गर्मा गया है। मंदिर की सुरक्षा में तैनात आरएसी जवानों और विभागीय कर्मचारियों पर तीर्थ पुरोहितों ने अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर में तीर्थ पुरोहितों को दर्शन करवाने से रोका गया और श्रद्धालुओं को माइक पर अपमानजनक शब्दों में डांटा गया। इस घटना के विरोध में तीर्थ पुरोहितों ने एकजुट होकर तीर्थ पुरोहित संघ कार्यालय का कार्य बहिष्कार कियाऔर उपखंड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि दोषी पुलिसकर्मियों और मंदिर कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। श्री तीर्थ गुरु पुष्कर पुरोहित संघ ट्रस्ट ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो आगामी पुष्कर मेले का बहिष्कार किया जाएगा।उपखंड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर ने कहा कि मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन गंभीर है। स्थानीय पुलिस और मंदिर प्रशासन के साथ बैठक कर समाधान निकाला जाएगा। साथ ही, श्रद्धालुओं को माइक से दिए जाने वाले संदेश को शालीन भाषा में रिकॉर्ड करवाने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी ताकि भविष्य में किसी प्रकार की गलतफहमी या अभद्रता की स्थिति उत्पन्न न हो।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved