Post Views 01
October 28, 2025
बॉलीवुड फिल्म अदाकार आफ़ताब शिवदसानी अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचे, जहां उन्होंने सूफी संत हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि की दरगाह में हाजिरी दी और ज़िंदगी मे क़ामयाबी की दुआ मांगी। दरगाह के खादिम सैय्यद सलमान चिश्ती ने आफ़ताब शिवदसानी को ज़ियारत कराई और दरबार की दस्तारबंदी कर तबर्रुक पेश किया। इस मोके पर अदाकार आफ़ताब शिवदसानी ने ख्वाजा गरीब नवाज की मज़ार मुबारक़ पर अक़ीदत की चादर और फूल भी पेश किए और मानत का धागा भी बांधा। आफ़ताब शिवदसानी ख्वाजा साहब से बेहद अक़ीदत रखते है यही वजह है कि जब कोई नया काम शुरू करते है तो ख्वाजा साहब की बारगाह में अपने लिए दुआ ज़रूर करवाते है। आफ़ताब शिवदसानी ने दरगाह शरीफ में सूफ़ियाना क़व्वाली का भी लुफ्त उठाया और रूहानी फ़ैज़ हासिल किया। उन्हें चिश्ति फाउंडेशन की जानिब से सैय्यद अमान चिश्ती ने दरगाह की तस्वीर भी पेश की और दस्तारबंदी भी की।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved