Post Views 01
October 28, 2025
श्री पुष्कर मेला 2025 उद्घाटन समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
ब्रह्मा आरती से होगा आगाज, सांस्कृतिक यात्रा बनेगी मुख्य आकर्षण ,ध्वजारोहण एवं शुभारम्भ कार्यक्रम गुरूवार को
अजमेर, 28 अक्टूबर। श्री पुष्कर मेला 2025 के अन्तर्गत ध्वजारोहण एवं शुभारम्भ कार्यक्रम गुरूवार 30 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे पुष्कर मेला मैदान में आयोजित होगा। इस संबंध में तैयारियों की समीक्षा के लिए मंगलवार को उपखंड कार्यालय पुष्कर में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुश्री ज्योति ककवानी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि मेले का शुभारम्भ इस वर्ष ब्रह्मा आरती के साथ होगा। इसके पश्चात पुष्कर की लोक परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करती सांस्कृतिक यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा में स्थानीय कलाकार अपने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ ऊंटों पर सवार होकर आकर्षक झांकियों और लोक ध्वनियों के माध्यम से पुष्कर की सांस्कृतिक छटा बिखेरेंगे। यह यात्रा मेले के उद्घाटन समारोह का मुख्य आकर्षण रहेगी और आगंतुकों को राजस्थान की लोक संस्कृति का जीवंत अनुभव प्रदान करेगी। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले के उद्घाटन समारोह को गरिमामय, अनुशासित एवं पारंपरिक स्वरूप में सम्पन्न कराया जाए। उन्होंने कहा कि पुष्कर मेला प्रदेश और देश दोनों स्तरों पर सांस्कृतिक पहचान रखता है। इसके लिए प्रत्येक गतिविधि स्थानीय लोकसंस्कृति और परंपरा के अनुरूप होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मेले के उद्घाटन समारोह में सांस्कृतिक संध्या के आयोजन में पुष्कर की अद्वितीय सांस्कृतिक विरासत नगाड़ा वादन की एक साथ 101 नगाड़ों की वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रस्तुति तथा राजस्थानी लोकनृत्य चरी नृत्य में 51 कलाकारों की सामूहिक प्रस्तुति इस बार मेले के अभिनव नवाचार के रूप में आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने इन प्रयासों को मेरवाड़ा क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत के परिरक्षण, संरक्षण एवं परिवर्धन के लिए सराहनीय पहल बताया और संबंधित विभागों को इन आयोजनों के लिए समुचित व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि ब्रह्मा आरती, संस्कृति यात्रा, स्वागत समारोह, दीपदान, रंगोली सजावट एवं आतिशबाजी जैसे कार्यक्रमों से उद्घाटन दिवस उत्सवमय वातावरण प्रस्तुत करेगा। पारंपरिक परिधानों में प्रस्तुत कलाकार मेले की शोभा में वृद्धि करेंगे।सभी कार्यक्रमों में स्थानीय एवं राजस्थानी लोक कलाकारों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए ।
उन्होंने राजीविका एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की घाटों पर नियुक्ति करने के निर्देश दिए। इससे आगंतुकों को सहयोग एवं सुविधा मिल सकेगी। इसके साथ ही पंचायत समिति वार घाटों पर समन्वित नियुक्ति के निर्देश भी दिए ।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने स्वच्छता, सुरक्षा, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्थाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में आगंतुकों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सांस्कृतिक रूप से समृद्ध वातावरण मिले।
बैठक में प्रशिक्षु आईएएस डॉ नेहा राजपूत , उपखंड अधिकारी श्री गुरु प्रसाद तंवर , श्री रामचंद्र उप पुलिस अधीक्षक एवं पर्यटन विभाग, नगर पालिका, पुलिस, पशुपालन, शिक्षा, राजीविका, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved