Post Views 01
October 28, 2025
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम अजमेर अजयमेरु आगार पुष्कर धार्मिक मेले के लिए 60 अतिरिक्त बसों की करेगा व्यवस्था, यात्रियों को नहीं होगी आवागमन में कोई परेशानी
30 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे अंतरराष्ट्रीय पुष्कर धार्मिक मेले को लेकर राजस्थान रोडवेज ने भी यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है। अजमेर अजयमेरु आगार के मुख्य प्रबंधक रवि शर्मा ने बताया कि फिलहाल अजमेर अजयमेरु आगार के पास 160 बसों का काफिला है। इसके अलावा 40 अतिरिक्त बसें दूसरे आगार से सिर्फ पुष्कर मेले के लिए ही मंगाई गई है ।
उन्होंने कहा कि यात्रियों को पुष्कर अजमेर, अजमेर पुष्कर के बीच आवागमन में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसे लेकर हर 5 मिनट में बस पुष्कर जाएगी और 5 मिनट में ही वहां से आएगी। ऐसे में यात्रियों का अतिरिक्त भार भी होगा तो अजमेर अजयमेरु आगार की बसों को भी मेले में लगा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि तीर्थ यात्रियों किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved