Post Views 01
October 28, 2025
सदर कोतवाली थाना अंतर्गत आगरा गेट बालू गोमा गली में सूने पड़े मकान को चोरों ने बनाया निशाना,
लगभग ढाई लाख रुपए के जेवरात और 20,000 नगदी लेकर हुए फरार, पुलिस कर रही है चोरों की तलाश
अजमेर के सदर कोतवाली थाना अंतर्गत गोमा गली आगरा गेट स्थित एक सूने मकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण सहित लगभग 20 हजार रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर डाला।चोरों ने घर के पीछे खिड़की को तोड़कर कर घर में घुसकर कमरों की अलमारी के ताले तोड़कर पूरे घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण और 20 हजार नगदी चोरी कर ली और फरार हो गए। बालू गोमा गली आगरा गेट निवासी उषा रानी पत्नी दिनेश कुमार ने बताया कि वह अपने पति के इलाज के लिए वैशाली नगर स्थित हॉस्पिटल गई हुई थी। पीछे सूने पड़े मकान की चोरों ने खिड़की काटकर मकान में एंट्री ली और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दूसरे दिन जब बेटी मकान पर पहुंची तो ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा हुआ था। पीड़िता ऊषा रानी ने बताया कि चोर एक सोने की चेन, एक अंगूठी, नोज पिन,ईयरिंग, चांदी के कड़े,चांदी के सिक्के और 20 हजार नगदी चोरी कर ले गए। उन्होंने बताया कि सदर कोतवाली थाना पुलिस को घटना से अवगत करवाया गया जहां से आए पुलिस स्टाफ ने मौका मुआयना किया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved