Post Views 11
October 28, 2025
युवा साथी केंद्र, अजमेर द्वारा ‘यूथ कनेक्ट’ कार्यक्रम आज, 28 अक्टूबर 2025, DAV कॉलेज व सोफिया कॉलेज अजमेर में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इसका उद्देश्य राजस्थान यूथ पॉलिसी 2025 के प्रति युवाओं को जागरूक करना था। मुख्य अतिथि डॉ. नीरज के. पवन (आईएएस, सचिव – युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान), सोफ़िया कॉलेज में सिस्टर प्रिंसिपल डॉ. पर्ल, DAV कॉलेज में प्राचार्य, श्री रजनीश व्यास, श्री बिवाश मुखर्जी, CLASS संस्थान के निदेशक श्री दिनेश मेवाड़ा, प्रसिद्ध कवि शाहनाज़ हिंदुस्तानी एवं युवा साथी केंद्र – अजमेर के कार्मिक तथा विशेषज्ञ पैनल सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रेरक गतिविधियाँ, सोशल मीडिया पर परिचर्चा, काव्य-पाठ व राजस्थान युवा नीति 2025 के अंश स्टूडेंट एडवाइजरी ब्यूरो की अवधारणा रखी गई।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved