Post Views 01
October 27, 2025
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के तत्वाधान में सोमवार 27 अक्टूबर को केसरगंज स्थित मदन गोपाल मार्ग पर जियालाल व्यापारिक संगठन के अध्यक्ष व वरिष्ठ नागरिक मोहनलाल खंडेलवाल के द्वारा स्टीकरों का विमोचन किया गया। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के द्वारा प्रकाशित करवाए गए 'स्वदेशी माल बेचना है देशहित में काम करना है' के स्टीकरों को शहर के समस्त बाजारों में व्यापारियों व नागरिकों सहित सबको जागृत करने के लिए स्टीकर दुकानों पर चिपकाने का कार्य प्रारम्भ किया गया है। महासंघ के अध्यक्ष महेंद्र बंसल ने बताया कि इस मुहिम के माध्यम से स्वदेशी क्रय विक्रय में इजाफा करना और देश को आर्थिक मजबूत करना महासंघ का एकमात्र उद्देश्य है। इस मौके पर रमेश लालवानी, आशीष शर्मा, ठाकुर मुलानी, चंद्रभान मोटवानी, दीपक नवलानी, कमलेश खंडेलवाल, भजनसिंह आदि मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved