Post Views 01
October 26, 2025
गुर्जर समाज का ऐतिहासिक व भव्य जिला स्तरीय गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह एवं शैक्षिक सम्मेलन संपन्न
26 अक्टूबर रविवार को जेएलएन मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित समारोह में समाज की प्रतिभाओं का किया सम्मान
रविवार को जलन मेडिकल कॉलेज स्थित भीमराव अंबेडकर सभागार में गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस समारोह में गुर्जर समाज की विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त करने वाली तमाम प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन समिति अजमेर के अध्यक्ष भगवान सिंह गुर्जर ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि सुमेर सिंह गुर्जर ( IAS) थे जो कि वर्तमान में प्रमुख शासन सचिव, पंजाब सरकार में नियुक्त है साथ ही एसडीएम भावना गुर्जर मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता भरत गुर्जर (RAS) उपखंड अधिकारी बाड़मेर द्वारा की गई ।अति विशिष्ट अतिथियों में कई वरिष्ठ IAS, RAS, न्यायिक मजिस्ट्रेट, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, राजस्थान के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।समारोह में चिकित्सा क्षेत्र से भी कई बड़े चिकित्सक आए जिन्होंने प्रतिभाओं को मार्गदर्शन व प्रोत्साहन के साथ सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में युवा पीढ़ी लगातार गलत संगत की तरफ बढ़ रही है। उनमें आध्यात्मिकता के साथ-साथ शिक्षा का विस्तार किस तरह से किया जाए इस मार्गदर्शन के लिए समाज के प्रातः स्मरणीय परम पूज्य श्रीमद् जगतगुरु बाहुबल द्वारा आचार्य पीठाधीश श्री बलदेवाचार्य जी महाराज दाऊ धाम कालाकोट नीम का थाना सीकर एवं श्री श्री 1008 श्री भोले बाबा नरसिंह गिरी जी महाराज शिव शक्ति आश्रम अटपटा महादेव कोटा व जोतेश्वर महादेव कच्छ भुज से पधारे जिन्होंने युवाओं को आध्यात्मिक योग के साथ अपने जीवन को किस तरह से नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकता है इस पर संबोधित किया।आयोजन समिति द्वारा समाज में अति उल्लेखनीय कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता का चयन करके अजमेर जिले का गुर्जर रत्न प्रदान कर सम्मानित किया जाता है। इस कड़ी में इस वर्ष गुर्जर रत्न 16 वर्षीय स्वर्गीय श्री दुर्गा शंकर गुर्जर केकड़ी के परिवारजन को दिया गया जिन्होंने हाल ही में अपने अंगों का दान करके तीन लोगों को जीवनदान दिया। वे स्वयं इस दुनिया से चले गए परंतु अपने अंगों का दान देकर उन्होंने समाज में मानवता, प्रेम व त्याग की एक मिसाल दी है। तथा हाल ही में आरएएस परीक्षा 2023 में चयनित हुए नवीन RAS अधिकारियों का भी समाज की तरफ से सम्मान किया गया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष भगवान सिंह गुर्जर ने बताया कि 10वीं एवं 12वीं वर्ष 2024- 25 शैक्षणिक सत्र में 80% या उससे अधिक अंक प्रतिशत प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ 10 वी 12 वीं (राजस्थान व केन्द्रीय बोर्ड के जिन बच्चों ने जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त किया है उन चार बच्चों का चयन कर लैपटॉप प्रदान किया गया तथा अन्य को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा शिक्षा क्षेत्र, व्यापार, खेल , सामाजिक और अपनी किसी भी प्रतिभा के माध्यम से समाज का नाम रोशन करने वाले युवाओ को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम पूर्णतया अराजनीतिक था जिसके अंदर केवल समाज की प्रतिभाओं का सम्मान कर उन्हें शैक्षणिक मार्गदर्शन के जरिए मोटिवेशन किया गया ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved