Post Views 101
October 25, 2025
अजमेर दरगाह में अजीत पवार को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाने की मन्नत,
राष्ट्रवादी कांग्रेस महाराष्ट्र की नुमाइंदों ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में मांगी दुआ
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सदर अजीत पंवार के वज़ीरे आला बनने और पार्टी की मजबूती की मुराद लिए महाराष्ट्र जिला बुलढाना सिंदखेड़राजा एमएलए मनोज काएंडे अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचे। उनके साथ महाराष्ट्र अक्लियती सेल सदर एडवोकेट नादेर क़ाज़ी और जनरल सैकेट्री इरफान अली शैख़ ने अपने नुमाइंदों के साथ सूफी संत हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि की बारगाह में अक़ीदत की चादर और फूल पेश किए। इन् सभी को दरगाह के खादिम शेखज़ादा नाफ़े चिश्ती ने ज़ियारत कराई और शेख हिसामुद्दीन व शैख़ जियाउद्दीन ने दस्तारबंदी कर दरबार का तबर्रुक पेश किया। दरगाह में शैख़ज़ादा नाफ़े चिश्ती ने नादेर काज़ी के जल्द एमएलसी बनने की भी खुसूसी दुआ मांगी। महाराष्ट्र अक्लियती सेल के सदर नादेर क़ाज़ी ने बताया कि अजमेर शरीफ दरगाह में शुकराना चादर पेश करने आये थे। ऐसे में रियासत महाराष्ट्र में अमन अमाना, भाईचारा और सूबे में खुशियो के साथ तरक़्क़ी की भी खुसूसी दुआ मांगी गई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved