Post Views 301
October 24, 2025
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौतः पिता ने आत्महत्या मानने से किया इंकार !
RLP अजमेर, जिला संयोजक आशीष सोनी के अनुसार अजमेर निवासी इंद्रप्रकाश प्रजापति के पुत्र प्रफुल्ल प्रजापत की मृत्यु संदिग्ध परिस्थिति में उसके ही पिता की दुकान में होने का मामला सामने आया है। पिता का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है। पीडित पिता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, लगभग रात 10 बजे वह अपने बेटे प्रफुल्ल को ढूंढने निकले। काफी तलाश के बाद जब वह अपनी ही दुकान पर पहुंचे तो अंदर प्रफुल्ल को फंदे से लटका हुआ पाया। पिता का कहना है कि अभी 4 घंटे पहले ही वह अपने बेटे का हाथ चोटिल होने के कारण एक्स-रे करवा कर लाए थे। ऐसे में अचानक आत्महत्या कर लेने की बात समझ से परे है। पिता इंद्रप्रकाश के अनुसार, प्रफुल्ल की मृत्यु के समय न उसकी आंखें और न ही जीभ बाहर निकली हुई थी, जो सामान्य आत्महत्या के मामलों में देखने को मिलता है। शरीर पर कई संदिग्ध चोटों के निशान भी पाए गए। प्रफुल्ल की कमर और सिर पर स्पष्ट चोट थी, कान भी कटा हुआ था। जिस हाथ का एक्स-रे करवाया गया था, उसके अलावा दूसरे हाथ में भी चोट मिली। पिता ने सवाल उठाया कि दुकान के भीतर कोई ऐसी ऊंची कुर्सी या मेज नहीं थी, जिस पर चढ़कर प्रफुल्ल फंदा लगा पाता। पीडित का आरोप है कि पुलिस ने घटना को जल्दबाज़ी में आत्महत्या करार दे दिया, जबकि उन्होंने बार-बार कहा कि यह हत्या है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। पिता के अनुसार, पुलिस को फोन करने के बाद भी आधे घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची, जिसके बाद उन्होंने स्वयं एम्बुलेंस बुलानी पड़ी। इस पूरे मामले की जानकारी पीडित पिता इंद्रप्रकाश प्रजापति ने आरएलपी जिला संयोजक आशीष सोनी को दी है तथा न्याय की मांग की है। परिवार ने प्रशासन से अपील की है कि घटना की पुनः उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved