For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 111795706
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: दीपावली की शुभकामनाओं के साथ मंत्री सुरेश सिंह रावत ने पुष्कर मेला तैयारियों का लिया जायज़ा |  Ajmer Breaking News: डेयरी को लोन लेकर चुकाना पड़ रहा है कर्जा, उधर सरकार दे रही है तारीख पे तारीख, सरकार की उदासीनता से नहीं हुआ भुगतान,डेयरी को चुकाना पड़ा 5 करोड़ ब्याज |  Ajmer Breaking News: दीपोत्सव के दौरान भाई बहन के अटूट रिश्ते का पर्व भाई दूज अजमेर केंद्रीय कारागृह में भी मनाया गया |  Ajmer Breaking News: क्रिश्चियन गंज थाना अंतर्गत स्टीफन चौराहा स्थित बालाजी मार्केट में निखिल ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग, |  Ajmer Breaking News: सिविल लाइन थाना अंतर्गत पुलिस लाइन स्थित हनुमान मंदिर के पास मंगलवार रात 11 बजे बेकरी की छत पर पड़े कबाड़ में पटाखे की चिंगारी से आग लग गई। |  Ajmer Breaking News: दीपावली स्नेह मिलन समारोह में पत्रकारों के साथ की चर्चा,  अजमेर लिख रहा है विकास की नई कहानी – श्री वासुदेव देवनानी |  Ajmer Breaking News: अंतरराष्ट्रीय श्री पुष्कर पशु मेला 2025 की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं। मेले के संचालन के लिए इस बार मेला कार्यालय की स्थापना कर दी गई है। |  Ajmer Breaking News: 23 अक्टूबर को अजमेर स्टेशन से आठ स्पेशल ट्रेनों का संचालन, मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने किया स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण संबंधित निरीक्षण |  Ajmer Breaking News: दिवाली पर्व के दौरान हुआ हादसा, मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराई, एक युवक की मौके पर मौत, तीन घायलों का अस्पताल में इलाज जारी |  Ajmer Breaking News: दीपावली पर लक्ष्मी पूजन के बाद चलाए गए पटाखों से कई जगह लगी आग, | 

अजमेर न्यूज़: डेयरी को लोन लेकर चुकाना पड़ रहा है कर्जा, उधर सरकार दे रही है तारीख पे तारीख, सरकार की उदासीनता से नहीं हुआ भुगतान,डेयरी को चुकाना पड़ा 5 करोड़ ब्याज

Post Views 01

October 23, 2025

 पूर्व सरकार समय पर करती थी भुगतान, देती थी 30 फीसदी राशि एडवांस, मिड डे मील में प्रदेश भर में 360 करोड़ की राशि के भुगतान का इंतजार

इधर डेयरी को लोन लेकर चुकाना पड़ रहा है कर्जा, उधर सरकार दे रही है तारीख पे तारीख

 सरकार की उदासीनता से नहीं  हुआ भुगतान, डेयरी को  चुकाना पड़ा 5 करोड़ ब्याज

 पूर्व सरकार समय पर करती थी भुगतान, देती थी 30 फीसदी राशि एडवांस

मिड डे मील में प्रदेश भर में 360 करोड़ की राशि के भुगतान का इंतजार

 अजमेरl अजमेर जिला उत्पादक संघ लिमिटेड (अजमेर सरस डेयरी) सहित प्रदेश भर में डेयरी  संघों द्वारा  विद्यालयो में सप्लाई किए गए मिड डे मील के तहत दूध पाउडर के लगभग 360 करोड़ की राशि बकाया होने से दूध  संघों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो रहा हैl किसानों व  दुग्ध उत्पादकों को समय पर पैसे नहीं मिलने से दूध की आवक पर भी असर पड़ रहा हैl महज अजमेर डेयरी की  49 करोड रुपए की  राशि सरकार से बकाया चल रही हैंl  डेयरी ने इस पाउडर के लिए अपने स्तर पर अन्य  संघों से खरीदारी की, जिसके पेटे अब तक 5 करोड रुपए ब्याज के चुकाने पड़ गए lअजमेर सरस डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने  एक बयान जारी कर बताया कि सरकार द्वारा मिड डे मील के  तहत सप्लाई किए गए दूध पाउडर की राशि का  समय पर भुगतान नहीं करने से डेरी को एसबीआई बैंक से लोन लेकर दूध उत्पादकों को भुगतान करना पड़ रहा है lअजमेर सरस डेयरी की सरकार से लगभग 49 करोड़ की राशि  बकाया चल रही हैl चौधरी ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार  मिड डे मील के तहत दूध पाउडर सप्लाई करने पर   30 फीसदी राशि एडवांस जारी  करती  रहीं   तथा समयबद्ध भुगतान की प्रक्रिया भी अपनाई जाती रही थी lसमय पर   दूध उत्पादकों को भुगतान करने से डेयरी में दूध की आवक  भी अच्छी रहती थीl प्रदेश सरकार से बार-बार आग्रह किए जाने पर भी इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा हैl सरकार के महज आश्वासन से प्रदेश के सभी डेयरी  संघ आहत  हैं l चौधरी  ने  बताया कि सरस डेयरी द्वारा आंगनबाड़ी में मुख्यमंत्री अमृताहार योजना के तहत दूध सप्लाई किया गया था, जिसकी लगभग 8 करोड 37 लाख रुपए  की  राशि बकाया हैl इसी प्रकार जिला शिक्षा अधिकारियों के मार्फत मिड डे मील योजना के तहत सप्लाई किए गए दूध पाउडर के अजमेर में 4 करोड़ 37 लाख, ब्यावर में 3 करोड़ 45 लाख, चित्तौड़गढ़ जिले में एक लाख 94 हजार , डीडवाना कुचामन में 8 करोड़ 21 लाख, कोटा में  14 लाख 31 हजार,नागौर में 14 लाख 96 हजार, पाली में साढ़े  तीन करोड़, टोंक में 30 हजार  तथा उदयपुर में 21.31 करोड़ की राशि  बकाया चल रही हैl


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved