Post Views 01
October 23, 2025
इधर डेयरी को लोन लेकर चुकाना पड़ रहा है कर्जा, उधर सरकार दे रही है तारीख पे तारीख
सरकार की उदासीनता से नहीं हुआ भुगतान, डेयरी को चुकाना पड़ा 5 करोड़ ब्याज
पूर्व सरकार समय पर करती थी भुगतान, देती थी 30 फीसदी राशि एडवांस
मिड डे मील में प्रदेश भर में 360 करोड़ की राशि के भुगतान का इंतजार
अजमेरl अजमेर जिला उत्पादक संघ लिमिटेड (अजमेर सरस डेयरी) सहित प्रदेश भर में डेयरी संघों द्वारा विद्यालयो में सप्लाई किए गए मिड डे मील के तहत दूध पाउडर के लगभग 360 करोड़ की राशि बकाया होने से दूध संघों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो रहा हैl किसानों व दुग्ध उत्पादकों को समय पर पैसे नहीं मिलने से दूध की आवक पर भी असर पड़ रहा हैl महज अजमेर डेयरी की 49 करोड रुपए की राशि सरकार से बकाया चल रही हैंl डेयरी ने इस पाउडर के लिए अपने स्तर पर अन्य संघों से खरीदारी की, जिसके पेटे अब तक 5 करोड रुपए ब्याज के चुकाने पड़ गए lअजमेर सरस डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने एक बयान जारी कर बताया कि सरकार द्वारा मिड डे मील के तहत सप्लाई किए गए दूध पाउडर की राशि का समय पर भुगतान नहीं करने से डेरी को एसबीआई बैंक से लोन लेकर दूध उत्पादकों को भुगतान करना पड़ रहा है lअजमेर सरस डेयरी की सरकार से लगभग 49 करोड़ की राशि बकाया चल रही हैl चौधरी ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार मिड डे मील के तहत दूध पाउडर सप्लाई करने पर 30 फीसदी राशि एडवांस जारी करती रहीं तथा समयबद्ध भुगतान की प्रक्रिया भी अपनाई जाती रही थी lसमय पर दूध उत्पादकों को भुगतान करने से डेयरी में दूध की आवक भी अच्छी रहती थीl प्रदेश सरकार से बार-बार आग्रह किए जाने पर भी इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा हैl सरकार के महज आश्वासन से प्रदेश के सभी डेयरी संघ आहत हैं l चौधरी ने बताया कि सरस डेयरी द्वारा आंगनबाड़ी में मुख्यमंत्री अमृताहार योजना के तहत दूध सप्लाई किया गया था, जिसकी लगभग 8 करोड 37 लाख रुपए की राशि बकाया हैl इसी प्रकार जिला शिक्षा अधिकारियों के मार्फत मिड डे मील योजना के तहत सप्लाई किए गए दूध पाउडर के अजमेर में 4 करोड़ 37 लाख, ब्यावर में 3 करोड़ 45 लाख, चित्तौड़गढ़ जिले में एक लाख 94 हजार , डीडवाना कुचामन में 8 करोड़ 21 लाख, कोटा में 14 लाख 31 हजार,नागौर में 14 लाख 96 हजार, पाली में साढ़े तीन करोड़, टोंक में 30 हजार तथा उदयपुर में 21.31 करोड़ की राशि बकाया चल रही हैl
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved