Post Views 01
October 23, 2025
दीपावली की शुभकामनाओं के साथ मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने पुष्कर मेला तैयारियों का लिया जायज़ा
जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने आज तीर्थराज पुष्कर के मुख्य बाजार में भ्रमण कर आमजन से आत्मीय संवाद किया और दीपावली का राम-राम किया व हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने स्थानीय व्यापारियों, श्रद्धालुओं और पर्यटकों को पर्व की मंगलकामनाएं देते हुए कहा कि “दीपों का यह पावन पर्व समाज में प्रकाश, सौहार्द और समृद्धि का संदेश लेकर आता है। आपसी सहयोग और सद्भाव से ही पुष्कर जैसे तीर्थ की पहचान बनी रहती है।”
इस अवसर पर मंत्री श्री रावत ने आगामी पुष्कर मेले 2025 की तैयारियों का भी विस्तृत जायज़ा लिया। उन्होंने मेला ग्राउंड, पार्किंग स्थलों, पेयजल, स्वच्छता, यातायात प्रबंधन एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
मंत्री श्री रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों एवं पशुपालकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो — इसके लिए सभी विभाग समन्वित रूप से कार्य करें। उन्होंने कहा कि पुष्कर मेला न केवल राजस्थान बल्कि भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर का प्रतीक है, इसलिए तैयारियों में किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए।
उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों से संवाद कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा जनसहयोग से स्वच्छ, सुरक्षित और आकर्षक मेला आयोजित करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष कमल पाठक, भाजपा के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved