Post Views 61
October 22, 2025
अंतरराष्ट्रीय श्री पुष्कर पशु मेला 2025 की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं। मेले के संचालन के लिए इस बार मेला कार्यालय की स्थापना कर दी गई है। यह कार्यालय पुराने मेला ग्राउंड के सामने शुरू किया गया, जिसका शुभारंभ एसडीएम गुरु प्रसाद तंवर और पशुपालन विभाग के निरीक्षक डॉ. सुनील घीया ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया।
मेला प्रभारी डॉ. घीया ने बताया कि 24 अक्टूबर से नए मेला मैदान और शहर के प्रवेश मार्गों पर पशु चौकियां स्थापित की जाएंगी। पशुपालकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस बार ऑनलाइन निशुल्क प्लॉट आवंटन की व्यवस्था की गई है।
वहीं मेला क्षेत्र में रेतीले धोरों को समतल करने और टेंट लगाने का काम तेजी से जारी है। प्रशासन ने बिजली, पानी और सुरक्षा से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। साथ ही विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है, ताकि मेला आगंतुकों और पशुपालकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved