Post Views 21
October 21, 2025
आगरा गेट स्थित वैभव महालक्ष्मी मन्दिर में दीपावली पर विशेष श्रृंगार दर्शन एवं भरा मेला
अजमेर के आगरागेट स्थित मराठाकालीन श्री पंचमुखी हनुमान एवं वैभव महालक्ष्मी मन्दिर शिव सागर में दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में दिनभर भक्तों ने माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की। शाम भक्तों द्वारा दीप जलाकर मन्दिर को सजाया गया। पंडित कपिल शर्मा एवं महन्त पंडित प्रकाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर मन्दिर में विशेष श्रृंगार, दीपकों से सजावट और रोशनी की गई । दीपावली पर्व पर माता लक्ष्मी का आकर्षक पोशाक परिधान पहना कर विशेष महारानी का श्रृंगार किया गया। शाम को विशेष महाआरती की गई,रात्रि 11:30 बजे विशेष पूजा अर्चना व रात्रि 12.15 शयन आरती के पश्चात भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया ।
दीपावली पर हर वर्ष वैभव लक्ष्मी मंदिर पर मेला लगता है। यहां बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने मां वैभव लक्ष्मी को फल फूल और प्रसाद अर्पित किया और मनोकामनाएं मांगी देर रात तक मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved