Post Views 31
October 21, 2025
दीपावली पर लक्ष्मी पूजन के बाद चलाए गए पटाखों से कई जगह लगी आग,
कहीं भी नहीं होने पाई जनहानी, अग्निशमन विभाग की मुस्तैदी से बड़े हादसे होने से टले
दिवाली पर्व के अवसर पर सोमवार रात लक्ष्मी पूजन के पश्चात चलाए गए पटाखे और आतिशबाजी से अजमेर के अलग-अलग क्षेत्र में लगभग 9 स्थान पर छोटी-मोटी आग लगी। लेकिन अग्निशमन विभाग की मुस्तैदी के चलते कहीं पर भी कोई जनहानी नहीं होने पाई और ना ही कोई बड़ा नुकसान हो पाया। अजमेर के अलवर गेट थाना अंतर्गत मेयो लिंक रोड पर एक बंद पड़े कैफे की छत पर पटाखे की चिंगारी से आग लग गई। घास फूस की बनी छत पर कचरा पड़ा हुआ था और यह कैफे काफी टाइम से बंद पड़ा हुआ था। जिसके चलते कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ मात्र 15 मिनट में ही अग्नि शमन विभाग की दो दमकलों ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू कर लिया यहां किसी प्रकार की कोई हानि या जनहानी नहीं हुई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved