Post Views 11
October 18, 2025
नया बाड़ा पुलिस लाइन में रहने वाले परिवार को 4 साल से भी नहीं मिल पा रहा न्याय,
शहरी सेवा शिविर में भी 15 दिन से चक्कर लगाने के बावजूद राहत नहीं मिलने पर परिवार बैठा धरने पर
पुलिस लाइन नया बाड़ा में रहने वाले बलबीर सिंह और उनकी पत्नी सहित बेटा शहरी सेवा शिविर में धरने पर बैठे हुए हैं ।
उन्होंने बताया कि 11 पंजीकृत वैधानिक दस्तावेज होने के बावजूद भी नगर निगम की उपायुक्त उनका नक्शा पास नहीं कर रही जबकि सामने वाले पक्ष के पास कोई भी वैधानिक दस्तावेज नहीं है फिर भी बिना सेल डीड के उनके फर्जी नक्शा पास कर दिया गया जबकि हम पिछले 4 साल से अलग-अलग माध्यम से नक्शा पास करने के लिए चक्कर काट रहे हैं।अब शहरी सेवा शिविर लगा है तो सोचा यहां जरूर राहत मिलेगी लेकिन यहां पर भी कोई राहत नहीं दी जा रही। उपायुक्त हमारी नहीं सुन रही सामने वाले के पक्ष का कोई भी दस्तावेज पंजीकृत नहीं है लेकिन उनका नक्शा पास कर रहे हैं। हमने मांग की है की सेवा शिविर का लाभ हमें भी मिले हमारी फाइल नंबर बीपीएएस 3185 का नक्शा स्वीकृत किया जाए और बिना सेल डीड फर्जी नक्शे को तुरंत निरस्त किया जाए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved