Post Views 61
October 17, 2025
वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान को जन जन तक पहुंचाएं, कांग्रेस जनों के साथ ही आमजन के हस्ताक्षर भी कराएं:- धर्मेंद्र राठौड़
अजमेर 17 अक्टुबर ,आर टी डी सी के पूर्व अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र राठौड़ ने कांग्रेसजनों से आव्हान किया है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जो वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है इसमें आमजन को भी जोड़ना है तथा कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ ही आम नागरिकों से भी उस प्रफॉर्मा पर हस्ताक्षर कराने हैं l
कांग्रेस कमेटी अजमेर उत्तर ब्लॉक बी के ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि श्री धर्मेंद्र राठौड़ ने जालौर से जयपुर जाते समय कुछ देर के लिए अजमेर क्लब में रुककर यहाँ कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से चर्चा में यह आव्हान किया l इस अवसर पर श्री राठौड़ ने कहा कि श्री राहुल गांधी ने भाजपा व चुनाव आयोग की मिलीभगती व वोट चोरी का पर्दाफ़ाश कर दिया है और आम नागरिक भी समझ गया है कि भाजपा वोट चोरी ही करके इस देश की व कई प्रदेशों की सत्ता पर काबिज हुई है, चुनाव आयोग भाजपा की कठपुतली बन कर भाजपा कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहा है l भाजपा सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है और इनके माध्यम से विपक्षी पार्टियों के नेताओं को नाजायज परेशान किया जा रहा है l हमें भाजपा के काले कारनामों का पर्दाफ़ाश करना है व आम जनता को जागरूक करना है l इस अवसर पर श्री धर्मेंद्र राठौड़ ने संगठन सृजन अभियान के लिए नियुक्त ए आई सी सी पर्यवेक्षक श्री अशोक तंवर के मुख्य आतिथ्य में पिछले दिनों आयोजित अजमेर उत्तर ब्लॉक ए व अजमेर उत्तर ब्लॉक बी की मीटिंगों को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार भी व्यक्त किया l
इससे पूर्व श्री धर्मेंद्र राठौड़ के आगमन पर कांग्रेस जनों ने उनका दुपट्टा पहनाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया l इस अवसर पर अजमेर दक्षिण से प्रत्याशी रही नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी कोली, प्रदेश कांग्रेस सचिव कैलाश झालीवाल, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष गुलाम मुस्तफा, महासचिव पार्षद नौरत गुजर, विजय नागौरा, अजमेर उत्तर के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल व वाहिद मोहम्मद, पूर्व पार्षद सर्वेश पारीक, हेमंत जोधा, मुबारक चीता, महेंद्र जोधा, ब्लॉक संगठन महासचिव आरिफ खान व विकास चौहान, यूनुस शेख, मंडल कांग्रेस अध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़, गणेश चौहान, हेमंत जसोरिया, राजा झांझरी, मनीष सेन व प्रीतपाल सिंह, सुमित मित्तल, राजेश गोडीवाल, पीयूष सुराना, मुकेश सबलानिया, सलमान चीता, अजीज चीता, अशरफ अली, शोएब खान, चिरंजीव सिंह राठौड़, मुकेश पंवार, हरि प्रसाद जाटव, मोक्ष नोनिया, विश्वेश पारीक, सुरेश गुजर, इमरान खान, दीपक गुजर, आफताब, गुलाम शब्बीर, राजू गुजर, प्रिंस गुंजन व कमलेश गुजर सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे l
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved