Post Views 71
October 17, 2025
दीपावली व धनतेरस के त्यौहार को लेकर अजमेर शहर के बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है। बाजारों में अतिक्रमण और ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटने के लिए यातायात विभाग ने सवा सौ से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है।
यातायात डिप्टी आयुष वशिष्ठ ने बताया कि त्योहारी सीजन में शहर के मुख्य बाजार — नला बाजार, केसरगंज, आगरा गेट और स्टेशन रोड सहित अन्य व्यस्तम इलाकों में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। वाहन चालकों को नियमों का पालन करने और बाजारों में पार्किंग व्यवस्था का ध्यान रखने की अपील की गई है।
साथ ही, अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है ताकि खरीददारों और आमजन को किसी तरह की परेशानी न हो। यातायात पुलिस की यह व्यवस्था धनतेरस से लेकर दीपावली तक जारी रहेगी, जिससे त्योहार के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved