Post Views 11
October 18, 2025
पांच दिवसीय दीपोत्सव का धन त्रयोदशी के शुभ दिन से हुआ शुभारंभ, बाजारों में जमकर उमड़ी भीड़,
वस्त्र, वाहन ,आभूषण, बर्तन,मिठाई और पटाखों आदि की खूब हुई खरीदारी
देश सहित अजमेर में पांच दिवसीय दीपोत्सव का शुभारंभ शनिवार को धन त्रयोदशी यानि धनतेरस के साथ हो गया।शहर के मदार गेट, केसरगंज, नया बाजार, नला बाजार, आगरा गेट सहित आसपास के सभी बाजारों और कॉलोनी की दुकानों पर भी खरीददारों की जमकर भीड़ नजर आई ।कोई वाहन खरीदने पहुंचा तो कोई वस्त्र कोई पटाखे तो कोई मिठाई तो कोई जूलरी खरीदने पहुंचा ऐसे में हर व्यापारी के चेहरे पर एक अलग ही चमक और रौनक नजर आई। हालांकि सोने चांदी के दाम आसमान छू रहे हैं बावजूद इसके त्योहार पर परंपरा का निर्वहन करने के लिए चांदी के सिक्के ,चांदी की ज्वेलरी, लक्ष्मी गणेश सोने के आभूषण आदि खरीदने के लिए लोग ज्वेलर्स की शॉप पर पहुंचे और खरीद दारी की ।
दक्षिण विधायक अनीता भदेल ने आनासागर लिंक रोड स्थित श्यामा ज्वेलर्स की शॉप पर ज्वेलरी की खरीददारी की। इस दौरान उन्होंने सभी शहर वासियों को दीपोत्सव की ढेरों शुभकामनाएं दी।
श्याम ज्वैलर्स की प्रोपराइटर राकेश डीडवानिया ने बताया कि हिंदू धर्म और लंबियों की सबसे बड़े पावन पर्व दीपोत्सव के अवसर पर घरों और बाजारों को साफ सफाई कर सजाया जाता है भगवान श्री राम के राज्याभिषेक के लिए जैसे अयोध्या को सजाया गया था ठीक वैसे ही बाजारों में रोशनी होती है लोग घरों को सजाते हैं पटाखे चलाते हैं और जमकर खरीदारी करते हैं आज की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में पर्व और परंपराओं को जीवित रखना और उनका निर्भर करना ही हमारी संस्कृति है।
सबसे ज्यादा खरीददारी सोने-चांदी की दुकानों से की गई। शहर में सर्राफा संघ से रजिस्टर्ड 200 ज्वैलर्स सहित 1000 ज्वैलर्स कारोबार में व्यस्त रहे। सोना-चांदी खरीदने वाले लोगों ने एक सप्ताह पहले से ही अपने पसंद के आइटम की बुकिंग कर ली थी, जिन्हें धनतेरस पर लिया गया। सर्राफा बाजार की छोटी से लेकर बड़ी दुकान सुबह से लेकर देर रात तक ग्राहकों से घर रही।
ज्वैलर्स ने ग्राहकों को 2 से 3 प्रतिशत तक मेकिंग चार्ज में भी छूट दी। शगुन के तौर पर लोगों ने चांदी के सिक्के सहित अन्य आइटम की खरीददारी की।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved