Post Views 01
October 16, 2025
आपकी पूँजी, आपका अधिकार" अभियान से जनता को मिलेगा अपनी पूँजी पर अधिकार : भागीरथ चौधरी
डॉ. भीमराव अंबेडकर ऑडिटोरियम में आयोजित वित्तीय सेवाएं विभाग के “आपकी पूँजी, आपका अधिकार” अभियान शिविर में सम्मिलित हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी
अजमेर, 16 अक्टूबर 2025
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा स्थानीय सांसद भागीरथ चौधरी ने गुरुवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर ऑडिटोरियम, जेएलएन कॉलेज, अजमेर में आयोजित वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के विशेष शिविर में सहभागिता की। यह शिविर “आपकी पूँजी, आपका अधिकार” अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य देशभर में बैंकों, बीमा कंपनियों, पेंशन खातों और निवेश योजनाओं में पड़ी अनक्लेम्ड वित्तीय पूँजी के त्वरित निपटान और वापसी को सुनिश्चित करना है।
केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार पारदर्शिता, जवाबदेही और जनहित के मूल्यों पर आधारित नीतियों के माध्यम से आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि “आपकी पूँजी, आपका अधिकार” अभियान से नागरिकों को अपनी मेहनत की कमाई तक आसानी से पहुँच सुनिश्चित होगी, जिससे आमजन का विश्वास और मजबूत होगा।
डिजिटल युग में सरकार ने तैयार किए तकनीकी प्लेटफॉर्म : केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि डिजिटल भारत के इस युग में सरकार ने ऐसे तकनीकी प्लेटफॉर्म तैयार किए हैं, जिनकी मदद से नागरिक अपने पुराने बैंक खातों, बीमा पॉलिसियों, या निवेश राशियों की जानकारी कुछ ही क्लिक में प्राप्त कर सकते हैं। यह अभियान वित्तीय समावेशन को नई गति देगा और जनता को अपनी ही पूँजी के प्रति जागरूक बनाएगा। भागीरथ चौधरी ने शिविर में उपस्थित नागरिकों से इस पहल का लाभ उठाने का आह्वान करते हुए कहा कि केंद्र सरकार जनता की हर पूँजी की सुरक्षा और उस तक उसकी आसान पहुँच सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल, अजमेर शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी, निगम उपमहापौर नीरज जैन, बैंक ऑफ बड़ौदा सहित विभिन्न बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved