Post Views 01
October 16, 2025
अजमेर दरगाह पर मशहूर सन्त प्रेमानंद महाराज के जल्द सेहत्याब होने की दुआ
आलमी मशहूर ओ मारूफ़ हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैहि की दरगाह पर मशहूर सन्त प्रेमानंद महाराज के जल्द सेहत्याब होने की दुआ की गई। अजमेर दरगाह शरीफ की अंजुमन सैय्यद ज़ादगान के रुक्न और दादा पोता फाउंडेशन के मेम्बर्स ने इस मौके पर ख़ुसूसी चादर और फूल भी ख्वाजा साहब के आस्ताना शरीफ पर पेश किए। प्रेमानंद महाराज के शागिर्दों और चाहने वालो ने मिलकर ख्वाजा साहब की बरगाह पर अपनी हाजिरी लगाई और दुआ मांगी। इस मौके पर दरगाह के ख़ुद्दामें ख्वाजा अंजुमन के रुक्न हाजी सैय्यद एहतेशाम चिश्ती, सैय्यद गफ़्फ़ार हुसैन काज़मी समेत दीगर ज़ायरीन ने मिलकर खुसूसी दुआ मांगी। मथुरा वृंदावन के मारूफ़ प्रेमानंद महाराज के दुनियाभर में चाहने वाले है यही वजह है कि उनकी सोच-समझ को लोग पसंद करते है । ऐसे में अब उनके सेहत्याबी के लिए मंदिरों के साथ साथ दीगर मज़हबी मक़ामात पर भी दुआएं की जा रही है। अजमेर शरीफ दरगाह के बाहर उनके चाहने वालो ने पोस्टर लेकर ख्वाजा गरीब नवाज से भी दुआ की है। दादा पोता फाउंडेशन के ओहदेदार समेत अंजुमन के मेम्बर्स भी इसमें शामिल रहे। अंजुमन मेम्बर व दरगाह के खादिम सैय्यद एहतेशाम चिश्ती ने बताया कि आज के नए दौर मे प्रेमानंद जी महाराज के ख्यालात को बेहद पसंद किया जाता है। उन्होंने हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैहि के ताल्लुक से अपने अच्छे ख्यालात से मुस्लिम ही नही बल्कि हर आशिके ख्वाजा गरीब को मुतावज्जा किया है। उनकी सेहत्याबी और तंदुरुस्ती के लिए अजमेर दरगाह में खुसूसी दुआ की गई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved