Post Views 51
October 16, 2025
श्री पुष्कर मेला - 2025, संभागीय आयुक्त ने तैयारियों को लेकर ली समीक्षा बैठक, सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
अजमेर, 16 अक्टूबर। श्री पुष्कर मेला-2025 की तैयारियों को लेकर संभागीय आयुक्त श्री शक्ति सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में मेला आयोजन से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात, पशु मेला प्रबंधन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और विकास प्रदर्शनी आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। संभागीय आयुक्त ने विभागवार तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को समयबद्ध और समन्वित रूप से सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त श्री शक्ति सिंह राठौड़ ने कहा कि पुष्कर मेला एक विश्वस्तरीय आयोजन है। मेले में आने वाले देश-विदेश के तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों को स्वच्छता और सुव्यवस्था का सर्वाेत्तम अनुभव मिलना चाहिए। इसके लिए नगर परिषद और सार्वजनिक निर्माण विभाग को सड़क किनारे झाड़ियों, मलबे सहित समग्र क्षेत्र की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग के अधिकारियों को ढीले एवं झूलते तारों की पहचान कर तुरंत दुरुस्ती करने और अस्थाई कनेक्शनों की सुरक्षा समीक्षा करने के लिए कहा। रसद विभाग को अवैध गैस सिलेंडरों की जांच और जब्ती की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने गृह विभाग के अधिकारियों को मेले के दौरान भीड़ नियंत्रण, असामाजिक तत्वों पर निगरानी, अस्थायी थानों और चौकियों की स्थापना और महिला सुरक्षा के लिए सिविल ड्रेस में महिला पुलिसकर्मियों की नियुक्ति के निर्देश दिए। घाटों पर पुलिस बल की तैनाती, मुख्य मंदिर के आसपास क्राउड मैनेजमेंट के विशेष इंतजाम और प्रवेश-निकास मार्गों पर पूर्वाभ्यास करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी प्रवेश द्वारों पर आगंतुकों के साथ सभ्य व्यवहार और सहयोगपूर्ण आचरण बनाए रखने को निर्देशित किया। पर्यटन विभाग को प्रत्येक दिवस अलग थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर राज्य की लोकसंस्कृति को प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। साथ ही जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सार्वजनिक निर्माण, विद्युत, चिकित्सा और पशुपालन विभागों को अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा।
पुलिस महानिरीक्षक श्री राजेंद्र सिंह ने कहा कि मेले के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को सभी प्रकार के लाइसेंसों की समीक्षा करने और रिस्पॉन्स टाइम को न्यूनतम रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्नान के समय तीर्थयात्रियों की निजता बनाए रखने के लिए वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध की पालना सख्ती से करवाने को कहा। बैरियर्स पर रेडियम रिफ्लेक्टर अनिवार्य रूप से लगाने और पुलिस सहायता के लिए मोबाइल एप की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने कहा कि मेला आयोजन में सभी विभागों की सामूहिक जिम्मेदारी है और सभी सौंपे गए दायित्वों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाए। उन्होंने पशुपालकों और व्यापारियों के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराने, ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से स्थल आवंटन करने तथा ऑनलाईन कार्य में असमर्थ पशुपालकों के लिए हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम में पार्किंग और बैठने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान पर्याप्त प्रकाश, ध्वनि और बैठने की सुव्यवस्था होनी चाहिए। इससे अधिकतम लोग कार्यक्रमों का आनंद ले सकेंगे। पशु प्रतियोगिता स्थल पर चारा, पेयजल और सफाई की नियमित व्यवस्था के साथ-साथ चिकित्सकीय दल की चौबीसों घंटे उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विकास प्रदर्शनी में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को प्राथमिकता से प्रदर्शित करने और राजीविका उत्पादों के विक्रय केंद्रों को आकर्षक स्वरूप देने के निर्देश भी दिए।
पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया जाएगा। दड़ा थाने में चौबीसों घंटे पुलिस दल की ड्यूटी रहेगी। घाटों और सरोवर क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। सरोवर की गहराई वाले हिस्सों पर चेतावनी संकेत, रेस्क्यू ट्यूब्स, रस्सियां और सुरक्षा उपकरण लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घाट पर तैनात कार्मिक श्रद्धालुओं को जल में अधिक गहराई तक नहीं जाने की चेतावनी देंगे।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रामप्रकाश, अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त श्रीमती नित्या के., अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, ज्योति ककवानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. दीपक कुमार, पुष्कर के उपखण्ड अधिकारी श्री गुरु प्रसाद तंवर, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील घीया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved