Post Views 71
October 21, 2025
दिवाली पर्व के दौरान हुआ हादसा, मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराई, एक युवक की मौके पर मौत, तीन घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
दिवाली पर्व पर सोमवार देर रात अलवर गेट थाना अंतर्गत नगरा इलाके में एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल विच डिवाइड इस कदर टकराई की मोटरसाइकिल की पर खर्च उड़ गए तो वही मोटरसाइकिल सवार चार यूको में से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई एक्सीडेंट की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे साथी पुलिस को भी सूचना दी गई अलवर गेट थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां अभी एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है बताया जा रहा है कि चारों युवक बजरंगगंज नगर 9 नंबर क्षेत्र के रहने वाले थे जो देर रात शराब का नाश करने के बाद चौपाटी पर रोशनी देखने जा रहे थे कुछ लोगों ने बताया कि बाइक की रफ्तार काफी ज्यादा तेज थी और यह असंतुलित होकर सीधी सड़क के बीच डिवाइडर पर लगे खंभे में जा घुसी। स्थानीय लोगों ने घायलों को जेएलएन अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत करवाया। अलवर गेट थाना पुलिस ने मृतक युवक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर जांच शुरू कर दी है।
अलवर गेट थाने के हेड कांस्टेबल सुभाष ने बताया कि रात 1 बजे के करीब बाइक सवार चार युवकों का एक्सीडेंट हो गया था। बाइक डिवाइडर से टकरा गई थी। घायलों को एंबुलेंस के जरिए जेएलएन अस्पताल भिजवाया गया। इलाज के दौरान हरिओम नगर भजनगंज निवासी 27 वर्षीय निश्चय पुत्र ओमप्रकाश की मौत हो गई। वहीं सार्थक शर्मा, निलेश और रुद्र घायल है। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।
एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर घायलों के परिवार वाले जेएलएन अस्पताल पहुंचे जहां इमर्जेंसी वार्ड में घायलों को उपचार देने के लिए कोई डॉक्टर मौजूद नहीं होने से अस्पताल में हंगामा खड़ा हो गया गुस्साए परिजन आपा खो बैठे और तोड़फोड़ शुरू कर दी हालांकि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और समझाइश कर लोगों को शांत करवाया। मृतक युवक के पिता ओमप्रकाश ने बताया कि घर से सूचना मिलने पर परिवार के लोग अस्पताल पहुंच गए थे। अस्पताल में डॉक्टर मौजूद थे लेकिन किसी के द्वारा भी बच्चे को ढंग से इलाज नहीं दिया गया। बच्चे के सिर पर काफी चोट आई थी जिससे उसका खून बह रहा था। डॉक्टर की लापरवाही से ही बच्चे की मौत हो गई अगर डॉक्टर समय पर इलाज करते तो उसे बचाया जा सकता था।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved