Post Views 51
October 22, 2025
अजमेर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत पुलिस लाइन स्थित हनुमान मंदिर के पास मंगलवार रात 11 बजे बेकरी की छत पर पड़े कबाड़ में पटाखे की चिंगारी से आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची ओर कुछ देर के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया।
फायर ब्रिगेड के ड्यूटी ऑफिसर त्रिलोक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस लाइन स्थित हनुमान मंदिर के पास शुभकामनाएं बेकरी की छत पर पटाखे की चिंगारी से आग लगी। आग छत पर सब्जी बेचने वाले के कबाड़ के समान में लगी थी। आग की लपटे देख बाजार में हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड को सूचना मिलते ही दो दमकल मौके के लिए रवाना की गई जहां कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया।सिविल लाइन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
वही स्थानीय लोगों ने कहा कि आग लगते ही अग्निशमन विभाग को सूचना दी, सूचना पर अग्निशमन की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और तुरंत आग पर काबू पाया गया। आग पर काबू पाने के बाद दुकानदार सहित अन्य स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। आगजनी में किसी तरह के जान माल की कोई हानि नहीं हुई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved