Post Views 21
October 22, 2025
23 अक्टूबर को अजमेर स्टेशन से आठ स्पेशल ट्रेनों का संचालन, मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने किया स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण संबंधित निरीक्षण
रेलवे द्वारा दीपावली, छठ पूजा और त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रबंध किए गए है।
मंडल रेल प्रबंधक श्री राजू भूतड़ा ने आज अजमेर स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण हेतु की गई व्यस्थाओं का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंडल रेल प्रबंधक श्री राजू भूतड़ा ने बताया कि दीपावली, छठ पूजा और त्यौहारों के समय स्टेशनों पर यात्री दबाव अधिक हो जाता है इसको ध्यान में रखते हुए प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही है। रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए 29 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा हैl 23 अक्टूबर को अजमेर स्टेशन से आठ स्पेशल ट्रेनों का संचालन विभिन्न स्थानों के लिए होगा। इसके साथ ही ट्रेनों में विभिन्न श्रेणी के 25 अतिरिक्त डिब्बें जोड़े गए है ताकि यात्रियों को सीट उपलब्ध हो सकें। यात्रियों की सुविधा हेतु अस्थाई होल्डिंग एरिया बनाया गया है। पर्याप्त संख्या में रेलवे स्टाफ और आर पी एफ स्टाफ की तैनाती की गई है ।अतिरिक्त बुकिंग काउंटर खोले गए है ताकि यात्रियों को टिकट लेने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
अजमेर स्टेशन से कल आठ स्पेशल गाड़ियों का संचालन होगा उनमें अजमेर- भिवानी स्पेशल अजमेर स्टेशन से 17:30 बजे, अजमेर- संतरागाछी स्पेशल अजमेर स्टेशन से 23:40 बजे, साबरमती -गोरखपुर स्पेशल अजमेर स्टेशन पर 16:00 बजे, राजकोट -बरौनी स्पेशल अजमेर स्टेशन पर 4:25 बजे, अजमेर- दौंड स्पेशल अजमेर स्टेशन से 16:45 बजे, साबरमती- बेगूसराय स्पेशल अजमेर स्टेशन पर 21:00 बजे, बेगूसराय -साबरमती स्पेशल अजमेर स्टेशन पर 19:05 बजे और मदार जंक्शन- रोहतक मदार स्टेशन से 4:30 बजे संचालित की जाएगी
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved