For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 111798780
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: दीपावली की शुभकामनाओं के साथ मंत्री सुरेश सिंह रावत ने पुष्कर मेला तैयारियों का लिया जायज़ा |  Ajmer Breaking News: डेयरी को लोन लेकर चुकाना पड़ रहा है कर्जा, उधर सरकार दे रही है तारीख पे तारीख, सरकार की उदासीनता से नहीं हुआ भुगतान,डेयरी को चुकाना पड़ा 5 करोड़ ब्याज |  Ajmer Breaking News: दीपोत्सव के दौरान भाई बहन के अटूट रिश्ते का पर्व भाई दूज अजमेर केंद्रीय कारागृह में भी मनाया गया |  Ajmer Breaking News: क्रिश्चियन गंज थाना अंतर्गत स्टीफन चौराहा स्थित बालाजी मार्केट में निखिल ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग, |  Ajmer Breaking News: सिविल लाइन थाना अंतर्गत पुलिस लाइन स्थित हनुमान मंदिर के पास मंगलवार रात 11 बजे बेकरी की छत पर पड़े कबाड़ में पटाखे की चिंगारी से आग लग गई। |  Ajmer Breaking News: दीपावली स्नेह मिलन समारोह में पत्रकारों के साथ की चर्चा,  अजमेर लिख रहा है विकास की नई कहानी – श्री वासुदेव देवनानी |  Ajmer Breaking News: अंतरराष्ट्रीय श्री पुष्कर पशु मेला 2025 की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं। मेले के संचालन के लिए इस बार मेला कार्यालय की स्थापना कर दी गई है। |  Ajmer Breaking News: 23 अक्टूबर को अजमेर स्टेशन से आठ स्पेशल ट्रेनों का संचालन, मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने किया स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण संबंधित निरीक्षण |  Ajmer Breaking News: दिवाली पर्व के दौरान हुआ हादसा, मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराई, एक युवक की मौके पर मौत, तीन घायलों का अस्पताल में इलाज जारी |  Ajmer Breaking News: दीपावली पर लक्ष्मी पूजन के बाद चलाए गए पटाखों से कई जगह लगी आग, | 

अजमेर न्यूज़: दीपोत्सव के दौरान भाई बहन के अटूट रिश्ते का पर्व भाई दूज अजमेर केंद्रीय कारागृह में भी मनाया गया

Post Views 01

October 23, 2025

बहनों ने जेल में बंद अपने भाइयों को तिलक लगा कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र, जुर्म से तौबा करने का लिया संकल्प, जेल प्रशासन ने किये मुलाकात के बेहतर इंतजाम 

दीपोत्सव के दौरान भाई बहन के अटूट रिश्ते का पर्व भाई दूज अजमेर केंद्रीय कारागृह में भी मनाया गया,अजमेर सहित देशभर के अलग-अलग हिस्सों से आई बहनों ने जेल में बंद अपने भाइयों को तिलक लगा कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र, जुर्म से तौबा करने का लिया संकल्प, जेल प्रशासन ने किये मुलाकात के बेहतर इंतजाम 

अजमेर सेंट्रल जेल के बाहर भाई दूज के मौके पर सैकड़ो बहनों के चेहरों पर  ख़ुशी ओर ग़म की मिलीजुली झलक दिखाई दी।
पांच दिवसीय दीपोत्सव के दौरान मनाई जाने वाली भैया दूज पर जेल में बंद  भाईयो के माथे पर तिलक लगा कर कलाई पर कलाया बांध कर उनकी लंबी उम्र और नेकी के रास्ते पर चलने की दुआएं जेल पहुंची सैकड़ो बहनो के चेहरे ओर ज़ुबान पर थी। जेल प्रशासन हर वर्ष  रक्षाबंधन ओर भाई दूज के मौके पर बहनो को कैदी भाईयो के साथ त्यौहार मनाने के बेहतर इंतजाम करता है।
जिसके चलते गुरुवार को भैया दूज के दौरान अजमेर सेंट्रल जेल के बाहर अजमेर सहित देश के अलग अलग हिस्सों से आई बहनों की लंबी लाइन लगी थी। बहनों के चेहरों पर इस मुलाकात की ख़ुशी  ग़म दोनों नज़र आ रहा था। कुछ बहने तो अपने भाई की रिहाई के लिए आंसू बहाती दिखी तो कुछ बहने अपने भाई का टीका कर मुह मीठा करा कर खुश नज़र आई।
जेल अधीक्षक आर अंतेश्वर ने बताया कि सभी प्रदेश और शहर वासियों को दीपावली पर्व की अनंत शुभकामनाएं, किसी न किसी जुर्म में अजमेर की सेंट्रल जेल में बंद कैदी भाइयों को रक्षाबंधन ओर भाई दूज पर्व मनाने और उनकी बहनों से मुलाकात कराने के लिए जेल मैनुअल के अनुसार सुरक्षा के साथ विशेष इंतेजामात किए जाते हैं। जेल प्रशासन की ओर से भी कैदियों के लिए मिठाई का बंदोबस्त किया गया है। सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए किसी भी तरह का उपहार लेने और देने पर पाबंदी लगाई गई है।

वहीं जेल में बंद अपने कैदी भाइयों को मिलने पहुंची बहनों ने नम आंखों के साथ बताया कि ईश्वर से यही प्रार्थना की है कि अगली पर्व वह अपने भाई के साथ अपने घर पर ही मनाएं जेल में नहीं, गुस्से और आक्रोश में उठाया गया एक कदम आज उन्हें जेल की सलाखों के पीछे ले आया है। ऐसे में उन्हें बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा। लेकिन पर्व का अपना महत्व है इसलिए वह दूरदराज से अपने भाइयों का टीका करने आई है और उनसे भविष्य में कोई भी अपराध नहीं करने का संकल्प लिया है।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved