Post Views 51
October 24, 2025
पुष्कर के विख्यात सैंड आर्टिस्ट अजय रावत पुष्कर मेला 2025 में अपनी रेत कला से पर्यटकों को करेंगे आकर्षित,
राजस्थान की कला और संस्कृति से रूबरू कराती सैंड आर्ट बना रहे हैं महीनों से
पुष्कर के रहने वाले विख्यात सैंड आर्टिस्ट अजय रावत पिछले कई महीनो से पुष्कर के रेतीले धोरों में अपनी रेट कला को मेले में आने वाले लाखों पर्यटकों के लिए निर्मित करने में जी जान से जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान की कला और संस्कृति को बालू रेत के माध्यम से उकेरने में उन्हें काफी मशक्कत और मेहनत करनी पड़ी, लेकिन संतोष इस बात का है कि मेले में आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु इसका अवलोकन कर अपनी संस्कृति से रूबरू होंगे। इस बार प्रमुख रूप से वीर तेजाजी महाराज की कलाकृतियों को बनाने में जुटे हैं जो कि लगभग 1 महीने की मेहनत के बाद बनकर तैयार हो गई है। जिसमें तेजाजी महाराज का गौ प्रेम, विवाह सहित अन्य प्रसंग रेट पर उकेरे हैं। इसे बनाने में लाखों टन रेत के साथ कई पानी के टैंकर मंगवाए गए। 51 फीट की कलाकृति बनाने के लिए जेसीबी मशीन की सहायता से बालू रेत ऊंचाई दी गई ।इसके अलावा पुष्कर फेयर 2025 ,पधारो मारे देश और रामदूत हनुमान की कलाकृति भी आकर्षण का केंद्र है। जिसे बड़ी संख्या में पुष्कर आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु आकर निहार रहे हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved