For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 112136664
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: अजमेर दरगाह में अजीत पवार को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाने की मन्नत, |  Ajmer Breaking News: अजमेर के आजाद पार्क में छठ पूजा की तैयारी को लेकर की जा रही है साफ सफाई, |  Ajmer Breaking News: अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी और जवानों ने हाई सिक्योरिटी जेल का किया सघन निरीक्षण, |  Ajmer Breaking News: दिल का दुखड़ा सुनाने अजमेर दरगाह पहुंचे आज़म खान, ख्वाजा गरीब नवाज की मज़ार पर शुकराना चादर पेश कर जीवन मे खुशियो की मांगी दुआ |  Ajmer Breaking News: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौतः पिता ने आत्महत्या मानने से किया इंकार ! परिजनों ने आरएलपी के साथ मिलकर निकाला कैंडल मार्च प्रशासन से निष्पक्ष जांच की कि मांग |  Ajmer Breaking News: ब्रह्मकुमारीज परिवार ने दीप जलाकर और केक काटकर मनाया दीपावली का पर्व, भाईदूज की भी दी शुभकामनाएं  |  Ajmer Breaking News: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौतः पिता ने आत्महत्या मानने से किया इंकार ! |  Ajmer Breaking News: हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना अंतर्गत प्रॉपर्टी डीलर मनोज नानकानी पर जानलेवा हमला करने के आरोप में फरार चल रहा 11वां आरोपी भी गिरफ्तार, |  Ajmer Breaking News: अजमेर जिले के पुष्कर में विश्व प्रसिद्ध पशु मेला 22 अक्टूबर से औपचारिक रूप से शुरू हो गया है। |  Ajmer Breaking News: गुर्जर समाज का ऐतिहासिक व भव्य जिला स्तरीय गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह एवं शैक्षिक सम्मेलन 26 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। | 

अजमेर न्यूज़: दिल का दुखड़ा सुनाने अजमेर दरगाह पहुंचे आज़म खान, ख्वाजा गरीब नवाज की मज़ार पर शुकराना चादर पेश कर जीवन मे खुशियो की मांगी दुआ

Post Views 21

October 25, 2025

मुसीबतें कम हुई है चुनौतियां अभी बरकरार है। उन्हें खूब सताया गया झूठे आरोपो में फंसाया गया,लेकिन बुजुर्गों की दुआ से उन्हें सुकून और इंसाफ मिला।

दिल का दुखड़ा सुनाने अजमेर दरगाह पहुंचे आज़म खान, ख्वाजा गरीब नवाज की मज़ार पर शुकराना चादर पेश कर जीवन मे खुशियो की मांगी दुआ

अजमेर। समाजवादी पार्टी से मायूस यूपी के मशहूर मुस्लिम नेता आज़म खान अपने बेटे अब्दुल्ला आज़म के साथ शनिवार को अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचे। जहां उन्होंने अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ सूफी हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैहि की मज़ार मुबारक़ पर अक़ीदत की चादर और फूल पेश किये। जेल से रिहाई और पार्टी की तरफ से उन्हें स्टार प्रचारक की ज़िम्मेदारी मिलने के बाद ख्वाजा गरीब नवाज के दरबार मे उन्होंने शुकराना अदा किया। अजमेर शरीफ दरगाह में हाजिरी के बाद आज़म खान ने कहा कि उन्हें रूहानी ताक़त मिली है। मुसीबतें कम हुई है चुनौतियां अभी बरकरार है। उन्हें खूब सताया गया झूठे आरोपो में फंसाया गया,लेकिन बुजुर्गों की दुआ से उन्हें सुकून और इंसाफ मिला। यही वजह हैं कि अजमेर शरीफ सुल्तानुल हिन्द की बरगाह में हाजिरी देने पहुंचे है। समाजवादी पार्टी की तरफ से आज़म खान को बिहार चुनाव में स्टार प्रचारक के रूप में शामिल किया है। इसी पर जब आज़म खान से सवाल किया गया कि "अब बिहार चुनाव में आपका जलवा देखने को मिलेगा" तो उन्होंने कहा कि "ये अल्लाह बेहतर जानता है" पत्रकारों को सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि " अकेले रहते रहते कानों ने काम करना छोड़ दिया " आज़म खान ने अपने कार्यकर्ताओं और आवाम का भी शुक्रिया अदा किया और कहा कि ऐसी जनता जिन्हें मेने ना देखा,ना मिला,ना उनका काम किया पर उनकी दुआ से मैं ज़िंदा वापस आया। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी अजमेर के किशनगढ़ आये थे और आज़म खान एक दिन बाद ही अजमेर आये है। दरगाह में मौजूद ज़ायरिन ने आज़म खान के साथ खूब सेल्फी भी ली और हाथ भी मिलाया। इस बीच उनके चाहने वालो की भारी भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद उन्हें पुलिस सुरक्षा घेरे में लिया गया। आज़म खान और उनके बेटे अब्दुलाह आज़म को खादिम सैय्यद यामीन हाशमी ने ज़ियारत कराई और दरबार की दस्तारबंदी की। इसी तरह सैय्यद ज़ाहिद हाशमी ने उन्हें दरबार का तबर्रुक भी पेश किया। जबकि सैय्यद खालिद हाशमी ने आस्ताना शरीफ में आज़म खान के परिवार के लिए विशेष दुआ की। 


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved