Post Views 21
October 25, 2025
दिल का दुखड़ा सुनाने अजमेर दरगाह पहुंचे आज़म खान, ख्वाजा गरीब नवाज की मज़ार पर शुकराना चादर पेश कर जीवन मे खुशियो की मांगी दुआ
अजमेर। समाजवादी पार्टी से मायूस यूपी के मशहूर मुस्लिम नेता आज़म खान अपने बेटे अब्दुल्ला आज़म के साथ शनिवार को अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचे। जहां उन्होंने अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ सूफी हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैहि की मज़ार मुबारक़ पर अक़ीदत की चादर और फूल पेश किये। जेल से रिहाई और पार्टी की तरफ से उन्हें स्टार प्रचारक की ज़िम्मेदारी मिलने के बाद ख्वाजा गरीब नवाज के दरबार मे उन्होंने शुकराना अदा किया। अजमेर शरीफ दरगाह में हाजिरी के बाद आज़म खान ने कहा कि उन्हें रूहानी ताक़त मिली है। मुसीबतें कम हुई है चुनौतियां अभी बरकरार है। उन्हें खूब सताया गया झूठे आरोपो में फंसाया गया,लेकिन बुजुर्गों की दुआ से उन्हें सुकून और इंसाफ मिला। यही वजह हैं कि अजमेर शरीफ सुल्तानुल हिन्द की बरगाह में हाजिरी देने पहुंचे है। समाजवादी पार्टी की तरफ से आज़म खान को बिहार चुनाव में स्टार प्रचारक के रूप में शामिल किया है। इसी पर जब आज़म खान से सवाल किया गया कि "अब बिहार चुनाव में आपका जलवा देखने को मिलेगा" तो उन्होंने कहा कि "ये अल्लाह बेहतर जानता है" पत्रकारों को सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि " अकेले रहते रहते कानों ने काम करना छोड़ दिया " आज़म खान ने अपने कार्यकर्ताओं और आवाम का भी शुक्रिया अदा किया और कहा कि ऐसी जनता जिन्हें मेने ना देखा,ना मिला,ना उनका काम किया पर उनकी दुआ से मैं ज़िंदा वापस आया। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी अजमेर के किशनगढ़ आये थे और आज़म खान एक दिन बाद ही अजमेर आये है। दरगाह में मौजूद ज़ायरिन ने आज़म खान के साथ खूब सेल्फी भी ली और हाथ भी मिलाया। इस बीच उनके चाहने वालो की भारी भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद उन्हें पुलिस सुरक्षा घेरे में लिया गया। आज़म खान और उनके बेटे अब्दुलाह आज़म को खादिम सैय्यद यामीन हाशमी ने ज़ियारत कराई और दरबार की दस्तारबंदी की। इसी तरह सैय्यद ज़ाहिद हाशमी ने उन्हें दरबार का तबर्रुक भी पेश किया। जबकि सैय्यद खालिद हाशमी ने आस्ताना शरीफ में आज़म खान के परिवार के लिए विशेष दुआ की।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved