Post Views 101
October 25, 2025
ब्रह्मकुमारीज परिवार ने दीप जलाकर और केक काटकर मनाया दीपावली का पर्व, भाईदूज की भी दी शुभकामनाएं
अजमेर । प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय चंद्रवरदाई नगर सेंटर पर दीपावली स्नेह मिलन और भाईदूज कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ धौलाभाटा सेंटर प्रभारी BK कल्पना, चन्द्रवरदाई सेंटर प्रभारी BK योगिनी और एडवोकेट नवीन वैष्णव ने दीप प्रज्वलन कर किया। बीके योगिनी ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुआ इसका महत्व बताया। इस दौरान दिवाली का केक काटकर सभी का मुँह मीठा करवाया गया। वहीं भाइयों को तिलक देकर भाईदूज की शुभकामनाएँ दी गई साथ ही अध्यात्म के मार्ग पर चलते हुए देश के उत्थान में योगदान देने का संकल्प भी भाइयों से करवाया गया।
इस दौरान बीके योगिनी ने कहा कि केवल बाहर का नहीं, बल्कि सभी अपने भीतर भी सुख, शांति और प्रेम का दीपक जलाएं यही सच्ची दीपावली है।इस पर्व पर जिस तरह घर की सफाई की जाती है उसी तरह अपने अपने मन की भी सफाई करें और राग -द्वेष, ईर्ष्या सबकी सफ़ाई कर सबके प्रति अपने मन में प्रेम रखें।
दिवाली उत्सव ब्रह्मा कुमारी परिवार के संस्था का स्थापना दिवस और समर्पण दिवस का यादगार उत्सव है।
कार्यक्रम में बीके कल्पना का महालक्ष्मी की तरह श्रृंगार भी किया गया और उन्होंने उपस्थित लोगों के तिलक लगाकर ब्लेसिंग कार्ड दिए । सभी ने बच्चों के साथ पटाखे, फुलझड़ियाँ भी जलाई । कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद का वितरण किया गया ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved