Post Views 01
October 26, 2025
ग्राम पंचायत तिलोरा का गांव किशनपुरा में हुआ चमत्कार नाग को देखने के लिए ग्रामीणों का तांता लग गया, समाज सेवक मोटा सिंह रावत के घर में झुंझर जी महाराज का स्थान बना हुआ हैं जिस पर कोबरा सांप आकर के बैठ गया परिवार की सूचना पर कोबरा टीम राजस्थान के संस्थापक सुखदेव भट्ट मौके पर पहुंचकर देखा तो विशाल काय सांप फन फैलाकर बैठा हुआ था परिवारजन की जानकारी के अनुसार पता चला है कि यह सांप कई वर्षों से इसी स्थान के आस पास ही रहता है लेकिन आज तक परिवार में किसी भी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचाया है ना ही किसी पशुओं को परिवार वालों ने सांप को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए कहा जहां पर यह सुरक्षित जीवन यापन कर सके भट्ट ने जानकारी देते हुए कहा कि जहां पर देवी देवताओं के स्थान होते है वहां पर पैड पौधे होते ओर स्थान के आस पास में परिवार वालों द्वारा अनाज भी डालते है जिसको खाने के लिए पक्षियों का आना जाना रहता है उनका शिकार करने के लिए लंबे समय तक निवास करते हैं और जब तक उसको खतरा महसूस नहीं होता है तब तक कोई भी सांप किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाते
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved