For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 112203633
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: गुर्जर समाज का ऐतिहासिक व भव्य जिला स्तरीय गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह एवं शैक्षिक सम्मेलन संपन्न  |  Ajmer Breaking News: आईपीओ और स्टॉक ट्रेडिंग के माध्यम से 40 लाख की ठगी करने का मामला  |  Ajmer Breaking News: राजगढ़ की यही पहचान-नशा मुक्त हो हर इन्सान - चम्पालाल महाराज |  Ajmer Breaking News: केंद्रीय दल ने किया निरीक्षण जल शक्ति अभियान कैच दे रेन जल जीवन मिशन |  Ajmer Breaking News: विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का किया शुभारंभ |  Ajmer Breaking News: ग्राम पंचायत तिलोरा का गांव किशनपुरा में हुआ चमत्कार नाग को देखने के लिए ग्रामीणों का तांता लग गया |  Ajmer Breaking News: अजयमेरु जन कल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित सम्राट पृथ्वीराज चौहान के क्रिकेट महोत्सव के प्रथम दिन रविवार को वार्डों की टीमों में रहा जोश |  Ajmer Breaking News: सम्राट पृथ्वीराज चौहान क्रिकेट महोत्सव का हुआ भव्य उद्घाटन समारोह, 26 से 30 अक्टूबर तक खेलेेगा अजमेर, जीतेगा अजमेर |  Ajmer Breaking News: अजमेर दरगाह में अजीत पवार को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाने की मन्नत, |  Ajmer Breaking News: अजमेर के आजाद पार्क में छठ पूजा की तैयारी को लेकर की जा रही है साफ सफाई, | 

अजमेर न्यूज़: विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का किया शुभारंभ

Post Views 11

October 26, 2025

विकास के हर कदम पर जनता की भागीदारी जरूरी– श्री वासुदेव देवनानी

विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का किया शुभारंभ

विकास के हर कदम पर जनता की भागीदारी जरूरी– श्री वासुदेव देवनानी

अजमेर, 26 अक्टूबर। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने रविवार को अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इन कार्यों में सीसी सड़क, नाला एवं सामुदायिक भवन निर्माण जैसी मूलभूत सुविधाएं शामिल हैं। इनसे स्थानीय नागरिकों को बरसात, पेयजल और आवागमन से जुड़ी परेशानियों से स्थायी राहत मिलेगी।

 सड़क निर्माण कार्यों का शुभारंभ

विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने विभिन्न सड़क निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया। सड़क निर्माण कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा। इसमें वार्ड संख्या 03 के न्यू गीता कॉलोनी, आर के पूरम और विनायक विहार क्षेत्रों में कुल 92.55 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य होंगे।  इसके अंतर्गत न्यू गीता कॉलोनी की गली संख्या  2 व 3 में 22.55 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण किया जाएगा। साथ ही आरके. पूरम की मुख्य सड़क एवं विभिन्न गलियों में 49 लाख  रुपए की लागत से सीसी सड़कें बनेंगी। इसी क्रम में विनायक विहार में  21 लाख  रुपए की लागत से सड़क निर्माण किया जाएगा । श्री देवनानी ने कहा कि अजमेर शहर की सड़क कनेक्टिविटी लगातार बेहतर हो रही है। इसके लिए सैकड़ों करोड़ की लागत से अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों का व्यापक नेटवर्क तैयार किया गया है। इन सड़कों से आमजन को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी तथा व्यापारिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हर मोहल्ले और कॉलोनी तक पक्की सड़कें पहुंचे। इसके लिए लगभग संपूर्ण क्षेत्र में सड़क संपर्क स्थापित हो चुका है।  श्री देवनानी द्वारा ग्राम बोराज स्थित रावत नगर में विधायक कोष 2025-26 के अंतर्गत 16.70 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ भी किया गया ।उन्होंने कहा कि सार्वजनिक सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इससे स्थानीय निवासियों को सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए बेहतर स्थान उपलब्ध हो सकेगा । सामुदायिक भवन एकता, सहयोग और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। यह भवन स्थानीय निवासियों के लिए विवाह समारोह, सभा, प्रशिक्षण शिविर एवं अन्य सामाजिक आयोजनों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।


 नाला निर्माण से मिलेगी जलभराव से राहत

विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी के कर कमलों से वार्ड संख्या 80 चौधरी कॉलोनी में 3.62 करोड़ रुपए की लागत से वृहद नाले के निर्माण कार्य का शुभारंभ  हुआ। 
  श्री देवनानी ने कहा कि झूलेलाल , शिव सागर एवं चौधरी कॉलोनी के निवासी लंबे समय से वर्षा के दौरान जलभराव से परेशान रहे हैं। यह नाला लगभग एक किलोमीटर लंबा होगा । इससे बरसाती पानी के बहाव को सुव्यवस्थित रूप से निकाला जा सकेगा ।
 उन्होंने कहा कि अजमेर में लगभग 65 करोड़ की लागत से नालों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इससे शहर के निचले इलाकों में जलभराव की समस्या में उल्लेखनीय कमी आएगी । इस वार्ड में ही अब तक करोड़ों रुपए के विकास कार्य का शुभारम्भ किया गया है।

चहुमुखी विकास के लिए प्रत्येक क्षेत्र में हो रहे कार्य
जन सुविधाओं में होगा इजाफा 

श्री देवनानी ने कहा कि पेयजल की समस्या के समाधान के लिए पानी की टंकी और तीन रिजर्वायर के निर्माण की वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है। इन कार्यों के पूर्ण होने से आगामी ग्रीष्मकाल में भी निरंतर जलापूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। इसके अतिरिक्त वरुण सागर से 3 एमएलडी पानी भी उपलब्ध कराया जाएगा ।
 उन्होंने कहा कि अजमेर में आगामी 25 वर्षों तक निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए शहर के मध्य हाथीभाटा क्षेत्र में गैस आधारित जीएसएस का निर्माण किया जाएगा।  
  विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शहर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काजीपुरा क्षेत्र में लेपर्ड सफारी की स्थापना की जा रही है। इससे अजमेर आने वाले पर्यटकों को पर्यावरणीय पर्यटन का नया अनुभव मिलेगा।
  उन्होंने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर सुविधाओं के लिए विकास कार्य संचालित है। इसमें जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का निर्माण प्रगति पर है। साथ ही स्पीकर हेल्प डेस्क के माध्यम से रोगियों को त्वरित सहायता प्रदान की जा रही है।
   उन्होंने कहा कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करने के लिए आईटी पार्क की स्थापना की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है।
  श्री देवनानी ने कहा कि शहर के समग्र विकास के लिए हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है। नागरिक अपने क्षेत्र से संबंधित सुझाव हमारे कार्यालय को भेज सकते हैं ।
  विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अजमेर का विकास निरंतर जारी रहेगा। सड़कों, नालों, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, पर्यटन और रोजगार से जुड़ी योजनाएं शहर की दिशा और दशा को बदलने का कार्य कर रही हैं। सबके साथ से एक स्वच्छ, सशक्त और सुसज्जित अजमेर का निर्माण होगा।
  इस अवसर पर पार्षद श्री धर्मेन्द्र सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved