Post Views 21
October 27, 2025
शादियों का सीजन प्रारंभ होने वाला है इससे पूर्व कैटरिंग और हलवाइयों के यहां दिहाड़ी पर काम करने वाली कारीगर मजदूर महिलाओं ने अपनी दैनिक मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दे दी है।अजमेर जिले की समस्त महिला कारीगरों ने बताया कि उन्हें अभी सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक काम करने की एवज में कैटरिंग संचालकों और हलवाइयों द्वारा ₹500 मजदूरी देते हैं जो की पर्याप्त नहीं है, ऐसे में उनकी मांग है कि उनकी लोकल मजदूरी ₹600 दिहाड़ी की जाए वही रात 12:00 बजे बाद दूसरी दिहाड़ी शुरू होगी और उन्हें घर तक छोड़ने के लिए भी व्यवस्था की जाए आधी रात को महिलाओं का निकालना सुरक्षा का खतरा बना रहता है। लिहाजा सभी कैटरिंग संचालकों और हलवाइयों से अनुरोध है कि उनको निवास स्थान तक छोड़ने का प्रबंध भी कराया जाए साथ ही यदि अजमेर के बाहर मजदूरी के लिए ले जाया जाता है तो ₹700 दिहाड़ी मजदूरी दी जाए। इन सब मांगों को लेकर आज अजमेर जिले की सभी कारीगर मजदूर महिलाओं ने सभी कैटरिंग संचालकों और हलवाइयों से मांग की है अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved