Post Views 51
October 27, 2025
कद में छोटे, पर चर्चा में बड़े! पुष्कर मेले में देशी नस्ल की मिनी गायें और विदेशी पोनी घोड़े खींच रहे ध्यान
अंतराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला ऐसे ही नही दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है बल्कि यहां देश के अनेक हिस्सों से आये पशु इस मेले को दूसरे मेलो से अलग और भव्य बनाते है। मेले में कुंगनूर,बिचुर,मिनिमाउस किस्म की महज 28 इंच से 34 इंच की कम लंबाई की देशी किस्म की गाये भी लोगो का ध्यान अपनी और खिंच रही है।पुष्कर मेले में 6 सालों से आ रहे जयपुर के अभिनव तिवाड़ी ने बताया कि सामान्यतया वे पुष्कर मेले में घोड़े घोड़िया लाते है लेकिन इस बार कम लंबाई की तीन किस्म की देशी गाये लेकर आये है ।उन्होंने बताया कि हाइब्रीड में इसकी लम्बाई 24 इंच भी रखी जा रही है ।तिवाड़ी ने बताया कि अपने कद के अनुरूप यह गाये कम ही खाती है और कम ही दूध देती है लेकिन बहुत खुबसुरत होती है।तिवाड़ी ने बताया कि देशी गायों के अलावा वे इस बार पालतू किस्म की सबसे छोटी ब्रीड पोनीहॉर्स, स्काउटलैंड की नेटिव ब्रीड सेटेलाइट पोलिंग भी लेकर आये है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved