Post Views 71
October 29, 2025
अजमेर शरीफ दरगाह में आज महाना छठी शरीफ की फातेहा का अहतेमाम हुआ। इस इज्तिमाई फातेहा में मुल्क भर से तक़रीबन 1 लाख से ज्यादा ज़ायरीन अजमेर पहुंचे। जहां हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैहि की बारगाह में चिश्तिया शजरा पढ़ा गया और मुल्क हिंदुस्तान की सलामती और तरक्की के लिए खुसूसी दुआ मांगी गई। दरगाह के आहते नूर में ख़ुद्दामें ख्वाजा की अंजुमन की तरफ से इज्तिमाई दुआ हुई और तमाम अक़ीदत मंदो को तबर्रुक तक़सीम किया गया। इस मौके पर दरगाह पहुंचे ज़ायरीन ने बेहद सुकून हासिल किया और मन्नते मुरादे मांगी। दरगाह में गरीब नवाज सेवा समिति और सखी ख़िदमात फाउंडेशन की तरफ से लंगर भी तक़सीम किया गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved