Post Views 31
October 29, 2025
कल दिन में मांगी थी पुलिस से सुरक्षा,,,रात में डुंगरिया कला के मजदूर की हत्या, पारिवारिक विवाद के चलते घटना की आशंका,पुलिस जुटी जांच में, जगह-जगह दे रही है पुलिस दबिश
पुष्कर के निकटवर्ती गांव कड़ेल पंचायत के डुंगरिया कला गाँव मे जिस मजदूर ने मंगलवार दिन में अपनी जान माल को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी उसको रात में ही मौत के घाट उतार दिया गया ।सूचना पर पुष्कर थाना सीआई विक्रमसिंह जाप्ते के साथ मौके पर पहुचे ।शव को पोस्टमार्टम के लिए पुष्कर के राजकीय अस्पताल भेजा गया ।एफएसएल टीम भी मौके पर पहुची और सबूतों की पड़ताल शुरू की ।
सीआई विक्रमसिंह ने बताया कि शव पर किसी धारदार हथियार के निशान थे जिससे घटना हत्या ही लग रही है ।उन्हींने बताया कि मृतक का अपने ही परिवार से विवाद चल रहा था ।मामले की जांच की जा रही है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय नंदाराम मेघवाल डुंगरिया कला का था और मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहा था ।लंबे समय से अपने बीबी बच्चो से इसका विवाद चल रहा था जिससे तनाव की स्थिति बनी हुई थी ।मृतक की बीबी बच्चो के साथ पुष्कर में रहती है जबकि मृतक डुंगरिया कला में ही रहता था ।सूत्रों के अनुसार अपने साथ अनहोनी की आशंका के चलते मृतक ने कल ही अपने पिता मंगाराम मेघवाल के साथ जाकर पुष्कर थाने में सुरक्षा की गुहार लगाई थी और रात में ही हत्या हो गईं ।मृतक के पिता मंगाराम ने बताया कि कल उसके बेटे ने अनहोनी की आशंका जताई थी तो उन्हींने अपने बेटे को अपने साथ बासनी चलने को कहा लेकिन बेटे ने कहा कि पुलिस जांच के लिये घर आ सकती है इसलिए उसका घर मे रहना जरूरी है ।मृतक का शब घर के पास ही मिला ।जिला परिषद सदस्य महेन्द्रसिंह मझेवला ने बताया कि मृतक का लंबे समय से अपने बीबी बच्चो से विवाद चल रहा था ।दोनों कई बार एक दूसरे के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा चुके थे ।कल भी मृतक ने अपने पिता के साथ जाकर शिकायत दी थी ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved