Post Views 41
October 30, 2025
भारत के मशहूर पीर हाजी अब्दुल मन्नान शैख़ अपनी एक दिवसीय धार्मिक यात्रा पर अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचे। जहा उन्होंने विश्व प्रसिद्ध सूफ़ी संत हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि की दरगाह में हाजिरी दी। दरगाह ज़ियारत के वक्त उनके बेटे आफ़ताब मन्नान शैख़, दिल्ली निजामुद्दीन दरगाह के खादिम हाफिज सैय्यद हम्माद निज़ामी भी मौजूद रहे। शेख साहब ने हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज के आस्ताना शरीफ़ में अक़ीदत की चादर और फूल भी पेश किए। दरगाह के खादिम सैय्यद काशिफ़ चिश्ती ने उन्हें ज़ियारत कराई और दस्तारबंदी कर दरबार का तबर्रुक भेंट किया। वही दूसरी जानिब खादिम सैय्यद आरिफ हुसैन उस्मानी अशरफी चिश्ती ने भी शैख़ परिवार के लिए विशेष दुआ भी की। गौरतलब है कि पीर अब्दुल मन्नान शैख़ मुम्बई से है और सरवाड़ वाले बाबा के नाम से मशहूर है। जिन्होंने ख्वाजा साहब के बड़े बेटे हज़रत ख्वाजा फखरूद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैहि की दरगाह में 101 फ़ीट ऊंचा बुलन्द दरवाज़ा तामीर करवाया है जो किसी मुग़लिया निशानी से कम नही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved