Post Views 11
October 30, 2025
जॉनसन & जॉनसन कंपनी के ORSL ड्रिंक प्रोडक्ट पर फूड & सेफ्टी विभाग की बड़ी कार्यवाही ,ब्यावर रोड़ स्थित डिस्ट्रीब्यूटर राठी एजेंसी पर
सही पते का नहीं मिला फूड लाइसेंस ,खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने राठी एजेंसी से लिए ORSL ड्रिंक के सैंपल
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गुरुवार को ब्यावर रोड स्थित राठी एजेंसीज पर कार्यवाही करते हुए ORS ओरल ड्रिंक के सैंपल लिए ।यहां पर एजेंसी द्वारा FSSI लाइसेंस भी प्रॉपर जगह का नहीं मिला इसके खिलाफ भी कार्रवाई की गई। साथ ही यहां पर ORS के मिलते जुलते नाम से फेक ORSL बेचा जा रहा था जिसके भी तीन सैंपल लिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी केसरी नंदन ने बताया कि विभाग की आयुक्त टी सुमंगला और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ज्योत्स्ना रंगा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है ।आगे भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सिर्फ WHO से अप्रूव्ड ORS ही पीये जिससे आपके ओर आपके बच्चो की सेहत सही रहे।राठी एजेंसीज पर WHO फार्मूलेटेड ORS से मिलता हुआ नाम ORSL ड्रिंक प्रोडक्ट कंपनी बेच रही थी।
डिस्ट्रीब्यूटर राठी एजेंसी से फूड ओर सेफ्टी विभाग की टीम ने ORSL ड्रिंक के 3 सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved