Post Views 21
October 31, 2025
उदयपुर। फलासिया में एक पिता ने अपनी 10 साल की मासूम बेटी के साथ रेप किया। इसके बाद 2 नाबालिग किशोरों ने भी दोस्ती के बहाने उसके साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। मामले का खुलासा तब हुआ, जब बच्ची की दादी ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। एक आरोपी नाबालिग किशोर बालिका को भगा ले गया था। पुलिस ने बालिका को उससे दस्तयाब किया और मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो उस बच्ची ने यह पूरा दर्द बयां किया। पुलिस ने कलयुगी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दोनों नाबालिग किशोरों को भी डिटेन किया है। बालिका को नारी निकेतन भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि थाने में एक वृद्धा ने 24 अक्टूबर को 10 साल की नाबालिग पोती के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इस पर पुलिस ने अगले ही दिन उसे थाना क्षेत्र के श्यामपुरा से दस्तयाब कर लिया। पुलिस ने जब किशोरी के बयान लिए तो उसने कई चौंकाने वाली जानकारी दी। पुलिस ने नाबालिग से मनोवैज्ञानिक तरीके पूछताछ की तो उसने ये सभी खुलासे किए। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पिता गुजरात के सूरत में मजदूरी करते हैं। पिछले महीने नवरात्रि में जब पिता छुट्टियों में घर आए थे तो उन्होंने दो-तीन बार जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने बताया कि दुष्कर्मी पिता तीन शादियां कर चुका है। पीड़िता जब डेढ़ साल की थी, तभी उसकी मां उसे पिता के पास छोड़कर किसी अन्य के साथ चली गई थी। जब से दादी ही पीड़िता की देखभाल कर रही है। बच्ची ने पुलिस को बताया- मई महीने में वह नानी के यहां एक शादी में गई थी। जहां एक किशोर से दोस्ती हो गई। किशोर ने पीड़िता को लगातार फोन पर बातें करते हुए झांसे में ले लिया और 2 बार रेप किया। बाद में किशोर ने अन्य युवती से दोस्ती होने की बात कहते हुए फोन उठाने बंद कर दिए और दोस्ती तोड़ दी। किशोर ने अपने एक अन्य नाबालिग दोस्त को पीड़िता के मोबाइल नंबर दे दिए। इसके बाद दूसरा दोस्त भी पीड़िता से मोबाइल पर बातें करने लगा। उसने पीड़िता के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। दूसरा किशोर पीड़िता भगा ले गया था। पुलिस ने दोनों नाबालिग किशोरों को डिटेन कर लिया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved