Post Views 41
October 31, 2025
 
                            अंगदान के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से नागौर से साइकिल पर देश भ्रमण के लिए निकले सूरजभान पहुंचे अजमेर
राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु की लगभग साढे 4 हजार किलोमीटर की यात्रा करके लोगों को अंगदान के प्रति किया जागरूक
नागौर के भाखडौदा गांव के रहने वाले सूरजमल पिछले साढ़े 4 महीने से साइकिल पर पूरे देश की यात्रा कर रहे हैं। उनका उद्देश्य है कि लोग अंगदान के प्रति जागरूक हो और जरूरतमंद लोगों को अपने अंगदान कर सकें। इसी उद्देश्य को लेकर साइकिल पर निकले सूरजभान अब तक राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु सहित अन्य राज्यों में लगभग साढे 4000 किलोमीटर की यात्रा करते हुए आज अजमेर पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि इस यात्रा के दरमियान उन्होंने सड़क पर मूक बधिर पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट भी बांधे साथ ही कई जगह पक्षियों के लिए परिंडे भी लगाए और लोगों को जगह-जगह अंगदान के प्रति जागरूक भी किया। उन्होंने बताया कि वह गांव से साइकिल पर निकले तो सबसे पहले जम्मू से पंजाब, पंजाब से हरियाणा, हरियाणा से राजस्थान फिर मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक तमिलनाडु होते हुए वापस राजस्थान पहुंचे और आज अजमेर होते हुए नागौर की और कूच कर रहे हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved