Post Views 01
October 31, 2025
उदयपुर। उदयपुर से गुजरात में अवैध शराब की तस्करी धड़ल्ले से जारी है। उदयपुर जिला स्पेशल टीम और पाटिया पुलिस ने कार्रवाई कर 90 पेटी राजस्थान निर्मित शराब और 2 पिकअप जब्त की। साथ ही 5 तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए तीन तस्कर उदयपुर के, एक बीकानेर का और एक बाड़मेर का रहने वाला है। ये लंबे समय से राजस्थान बॉर्डर पर डेरा डाले हुए थे। यहीं से ये गुजरात में शराब तस्करी कर रहे थे। डीएसटी प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उदयपुर निवासी अर्जुन, रोहित, राजू, बीकानेर निवासी रामप्रकाश और बाड़मेर निवासी हनुमान को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से 90 पेटी राजस्थान निर्मित शराब और 2 पिकअप बरामद कर जब्त की है। पकड़ी गई शराब की बाजार कीमत करीब 3 लाख रुपए और जब्त वाहनों की कीमत 15 लाख रुपए आंकी गई है। आपको बता दें कि गत 20 अक्टूबर को भी पाटिया थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 7 कारों से 70 लाख रुपए से अधिक की अवैध शराब जब्त की थी। इसमें 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved