For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 101960418
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: अजमेर डेयरी अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चौधरी को इण्डियन डेयरी एसोसिएशन फैलोशिप अवार्ड मिलने पर सम्मान के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया । |  Ajmer Breaking News: रसद विभाग द्वारा घरेलू एलपीजी सिलेण्डरों के अवैध उपयोग की सूचना पर श्रीनगर  क्षेत्र में घरेलू गैस सिलेण्डरों की धरपकड़ का अभियान चलाया गया। |  Ajmer Breaking News: जिला स्तरीय एनसीओआरडी समिति की बैठक आयोजित |  Ajmer Breaking News: भूमि संसाधन विभाग भारत सरकार के संयुक्त सचिव श्री कुणाल सत्यार्थी ने गुरूवार को विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर सर्वे रिसर्वे के संबंध में जानकारी ली। |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन, भक्तिभाव में डूबी पवित्र नगरी |  Ajmer Breaking News: भैरव धाम राजगढ़ पर श्रद्धा और उल्लास के साथ भरा छठ मेला |  Ajmer Breaking News: सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर भावना भड़काने और अभद्र कमेंट और पोस्ट डालने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की मांग, |  Ajmer Breaking News: भारत सरकार द्वारा पारित वित्त विधेयक 2025 के भाग 4 में पेंशन संशोधित कानून के विरोध मे पेशनर्स एसोसिएशन राजस्थान के कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन, |  Ajmer Breaking News: जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने परिपक्व हुई राज्य बीमा पॉलिसी का किया पेमेंट इनिशिएट |  Ajmer Breaking News: ब्यावर में गैस रिसाव की दुखान्तिका, मंत्री श्री अविनाश गहलोत ने घायलों की जानी कुशलक्षेम | 

Rajasthan News:

April 3, 2025

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान में पार्षदों के भत्तों में 10% की बढ़ोतरी, 1 अप्रैल से लागू होंगी नई दरें

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान सरकार ने नगरीय निकायों (नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका) के जनप्रतिनिधियों के लिए मासिक भत्तों में करीब 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। यह निर्णय स्वायत्त शासन विभाग द्वारा गुरुवार को जारी आदेश के साथ प्रभावी हुआ है। बढ़ा हुआ भत्ता 1 अप्रैल 2025 से लागू होगा। इस फैसले का लाभ राज्य के सभी निकायों के पार्षदों को मिलेगा। बैठक में भाग लेने के लिए मिलने वाले पारिश्रमिक भत्ते को संशोधित करते हुए प्रत्येक स्तर पर नई दरें लागू की गई हैं।

April 3, 2025

राजस्थान न्यूज़: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फिर बने दादा, बहू हिमांशी ने बेटे को दिया जन्म

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार फिर दादा बन गए हैं। नवरात्रि के पावन अवसर पर उनके बेटे वैभव गहलोत के घर खुशियों की दस्तक हुई है। वैभव की पत्नी हिमांशी गहलोत ने बेटे को जन्म दिया है। यह जानकारी खुद वैभव गहलोत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साझा की। उन्होंने बताया कि यह उनके जीवन का अत्यंत आनंदपूर्ण पल है और भगवान की कृपा से उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। वैभव और हिमांशी की यह दूसरी संतान है। इससे पहले उनके घर में बेटी काशिनी गहलोत पहले से मौजूद है। वैभव गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा— "परमपिता की असीम अनुकम्पा से हमारे घर में खुशियों की नई किलकारी गूंजी है! भगवान की कृपा से हमें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। हिमांशी और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं हमारे लिए अनमोल हैं।"

April 3, 2025

राजस्थान न्यूज़: एकल पट्टा घोटाला: मुख्य आरोपी शांति धारीवाल समेत 9 याचिकाओं पर 3 अप्रैल को हाईकोर्ट में सुनवाई, एसवी राजू करेंगे सरकार की पैरवी

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान में चर्चित 'एकल पट्टा घोटाले' से जुड़े मामलों की सुनवाई 3 अप्रैल 2025 को दोपहर 3:30 बजे राजस्थान हाई कोर्ट, जयपुर में होगी। मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव की एकल पीठ द्वारा की जाएगी। इस सुनवाई के लिए सप्लीमेंटरी लिस्ट में कुल 9 याचिकाएं सूचीबद्ध हैं। यह मामला राजस्थान की पूर्व सरकार में शहरी विकास मंत्री रहे शांति धारीवाल को लेकर है, जो इस घोटाले में मुख्य आरोपी माने जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इस मामले की पिछली सुनवाई 10 फरवरी 2025 को हुई थी, जिसमें 19 मार्च 2025 को अगली सुनवाई निर्धारित की गई थी, परंतु तकनीकी कारणों से वह नहीं हो सकी। राजस्थान सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस.वी. राजू, अतिरिक्त महाधिवक्ता शिव मंगल शर्मा, विशिष्ट लोक अभियोजक अनुराग शर्मा (पूर्व AAG) और अभिनव शर्मा (पूर्व AAG) पैरवी करेंगे। वहीं, परिवादी अशोक पाठक की ओर से वरिष्ठ अधिवक्तागण आशीष सिंह और वागीश सिंह अदालत में पक्ष रखेंगे। गौरतलब है कि भारत के सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही निम्नलिखित पांच याचिकाओं की पुनः सुनवाई का आदेश दिया था: CrlMP 5353/2022 Crl Rev 113/2022 Crl Rev 114/2022 Crl Rev 115/2022 Crl Rev 131/2022 इन याचिकाओं के साथ-साथ CrlMP 1717/2022 को भी सुनवाई में शामिल किया गया था, जो बाद में अप्रासंगिक (infructuous) हो गई थी, लेकिन आरोपियों ने इसे जानबूझकर लंबित रखा, जिसे परिवादी पक्ष ने चालाकी और मिलीभगत करार दिया है। इसके अलावा, उच्च न्यायालय की दो अलग-अलग पीठों ने निम्नलिखित याचिकाओं को भी विशेष रूप से मुख्य न्यायाधीश की एकल पीठ को भेजने के निर्देश दिए हैं:CrlW 189/2025 (GS Sandhu Vs State of Rajasthan) – आदेश: 11.03.2025 (न्यायमूर्ति विनोद कुमार भारवानी) CrlMP 653/2025 (Onkar Mal Saini Vs State of Rajasthan) – आदेश: 04.03.2025 (न्यायमूर्ति गणेश राम मीणा) CrlMP 461/2025 (Nishkam Diwakar Vs State of Rajasthan) – एकल पीठ में सूचीबद्ध विशेष जानकारी:आरोपी ओंकार मल सैनी ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई को निरस्त करने हेतु CrlW 1235/2023 दाखिल कर रखा है, जिसकी सुनवाई अलग पीठ द्वारा की जा रही है।

April 3, 2025

राजस्थान न्यूज़: खस्ताहाल सड़क पर भड़कीं उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, बोलीं- ठेकेदार को नोटिस दो, ऐसा घटिया काम नहीं चलेगा

राजस्थान न्यूज़: उप मुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री दीया कुमारी बुधवार को गंगापुर सिटी दौरे पर थीं, जहां उन्होंने लालसोट-गंगापुर-करौली राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-23) पर चल रहे चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जब दीया कुमारी ने सड़क की खराब गुणवत्ता देखी, तो वह गंभीर रूप से नाराज़ हो गईं। उन्होंने मौके पर मौजूद एनएचएआई अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और पूछा कि वे ठेकेदार के पक्ष में क्यों बोल रहे हैं। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कड़े शब्दों में कहा, “ऐसा घटिया काम नहीं चलेगा। मुझे तो इस सड़क में कुछ भी ठीक नहीं लग रहा।” उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा, “आप ठेकेदार की साइड क्यों ले रहे हो? तुरंत नोटिस जारी करो और इस काम को फिर से सही तरीके से करवाओ।” उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि जरूरत पड़ी तो वह इस मुद्दे को और उच्च स्तर पर उठाएंगी। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधाओं से किसी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर निर्माण एजेंसी और ठेकेदार की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर स्थानीय लोग भी मौजूद थे, जिन्होंने मंत्री के सामने सड़क निर्माण की घटिया स्थिति की शिकायतें कीं। दीया कुमारी की तत्परता और सख्त रुख को लोगों ने सराहा और उम्मीद जताई कि अब सड़क की गुणवत्ता में सुधार होगा।

April 1, 2025

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान बनेगा 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था, निवेश उत्सव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किए दूरगामी ऐलान

राजस्थान न्यूज़: जयपुर। राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के अंतर्गत आयोजित निवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य को 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य घोषित करते हुए कई महत्वपूर्ण नीतिगत घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता, सुशासन और नीति सुधार के आधार पर राजस्थान को देश का सर्वश्रेष्ठ निवेश स्थल बनाया जाएगा। मुख्य घोषणाएं और उपलब्धियां:  3 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों की ग्राउंड ब्रेकिंग राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में हुए एमओयू में से 3 लाख करोड़ की परियोजनाएं धरातल पर पहुंचीं।हर विभाग व जिले में डेडिकेटेड टीमें निवेश की सक्रिय निगरानी कर रही हैं। राइजिंग राजस्थान पार्टनरशिप कॉन्क्लेव 2025 की घोषणा 11 और 12 दिसंबर 2025 को होगा आयोजन। कार्यक्रम में कॉन्क्लेव का लोगो अनावरण व आधिकारिक घोषणा की गई। डायरेक्ट लैंड एलॉटमेंट पॉलिसी का विस्तार 15 मार्च तक निष्पादित एमओयू को लाभ देने के बाद अब 16 मार्च से 30 अप्रैल तक निष्पादित एमओयू भी इस नीति के अंतर्गत आएंगे।

April 1, 2025

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में OPD टाइमिंग बदली, 1 अप्रैल से सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक होगी ओपीडी

राजस्थान न्यूज़: जयपुर। राजस्थान में गर्मियों की शुरुआत के साथ ही प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों, सीएचसी और पीएचसी में 1 अप्रैल 2025 से ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) का समय बदल दिया गया है। अब ओपीडी सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी। अभी तक सर्दियों के कारण ओपीडी का समय सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक रखा गया था। लेकिन गर्म मौसम को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किया गया है। नई ओपीडी टाइमिंग राज्य के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल (SMS), महिला चिकित्सालय सांगानेरी गेट, गणगौरी हॉस्पिटल, जनाना हॉस्पिटल, कांवटिया हॉस्पिटल, और जयपुरिया हॉस्पिटल (RUHS अटैच्ड) सहित सभी उप जिला, सैटेलाइट, सीएचसी और पीएचसी में लागू होगी। राज्य सरकार का मानना है कि सुबह जल्दी ओपीडी शुरू करने से मरीजों को धूप और गर्मी से राहत मिलेगी और समय पर चिकित्सकीय परामर्श मिल सकेगा।

April 1, 2025

राजस्थान न्यूज़: जयपुर में शाही परंपरा के साथ निकली गणगौर माता की सवारी, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और पूर्व राजपरिवार की महिलाओं ने जनानी ड्योढ़ी में माता की पूजा

राजस्थान न्यूज़: जयपुर। राजस्थान की शाही परंपरा, लोक संस्कृति और आस्था का प्रतीक गणगौर महोत्सव 2025 इस बार और भी अधिक भव्यता और तकनीकी नवाचार के साथ मनाया गया। जयपुर के त्रिपोलिया गेट से निकली गणगौर माता की शाही सवारी ने समूचे शहर को उत्सव के रंगों में रंग दिया। हजारों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटकों ने इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षात्कार किया और राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत का नजदीक से अनुभव किया।इस वर्ष पहली बार सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग द्वारा प्रदेशभर में 200 एलईडी स्क्रीनों पर गणगौर महोत्सव का सीधा प्रसारण किया गया। साथ ही, पर्यटन विभाग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी लाइव स्ट्रीमिंग की गई, जिससे दूर-दराज के श्रद्धालु भी इस दिव्य आयोजन से जुड़ सके। जयपुर में त्रिपोलिया गेट पर पूर्व राजपरिवार के सदस्य पद्मनाभ सिंह ने पूरे रीति-रिवाज के साथ गणगौर माता की पूजा की। सिटी पैलेस स्थित जनाना डयोढ़ी में डिप्टी सीएम दीया कुमारी गणगौर माता की पारंपरिक अंदाज में पूजा-अर्चना की। पूर्व राजपरिवार की परंपरा निभाई गई: पर्यटन उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत के अनुसार जयपुर के उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और पूर्व राजपरिवार की महिलाओं ने जनानी ड्योढ़ी में पारंपरिक विधि से माता की पूजा की। इसके पश्चात महाराज सवाई पद्मनाभ सिंह ने त्रिपोलिया गेट पर विधिवत पूजा कर शोभायात्रा को रवाना किया। सवारी के दौरान जयपुरवासियों ने लोकगीतों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। शोभायात्रा के विशेष आकर्षण: 3 अतिरिक्त हाथी, 12 लांसर्स घोड़े, 6 सजे-धजे ऊंट, और 2 विक्टोरिया बग्गियां पंखी, अडानी, चढ़ी धारक समेत 24 पारंपरिक अनुयायी अरवाड़ा संप्रदाय की विशेष पारंपरिक प्रस्तुति ड्रोन से पुष्पवर्षा, छोटी चौपड़ पर तीन भव्य मंच, घूमर नृत्य, और पुलिस बैंड की प्रस्तुति तालकटोरा में लोक कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुति हिन्द होटल टैरेस पर 500 से अधिक दर्शकों के बैठने की व्यवस्था, जिसमें 200-300 विदेशी पर्यटक भी शामिल

April 1, 2025

राजस्थान न्यूज़: ब्यावर में टैंकर से नाइट्रोजन एसिड रिसाव मामले में अजमेर रेफर किए गए 5 में से दो की हुई मौत, 

राजस्थान न्यूज़: ब्यावर में तेजाब फैक्ट्री के गोदाम में खड़े टैंकर से नाइट्रोजन गैस लीक मामले में फैक्ट्री मालिक सहित अन्य घायलों को अजमेर के जेएलएन हॉस्पिटल में रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान फैक्ट्री मालिक सहित 3 लोगों की मौत हो गई। महिला सहित एक अन्य व्यक्ति आईसीयू में एडमिट है, जिनका इलाज किया जारी है। अजमेर जिला कलेक्टर लोकबंधु घायलों की हालत जानने के लिए अस्पताल के आईसीयू पहुंचे और प्रिंसिपल डॉ. अनिल सामरिया के साथ ही अधीक्षक डॉ अरविंद खरे से मामले की जानकारी ली गई। कलेक्टर लोग बंधु ने कहा कि ब्यावर से पांच मरीज रेफर होकर जेएलएन अस्पताल में पहुंचे थे। तीन की अब तक मौत हो चुकी है। बाकी दो मरीज आईसीयू में एडमिट है। लगातार डॉक्टर की टीम मॉनिटरिंग कर रही है। जो भी व्यवस्था है वह यहां पर की जा रही है। अन्य पेशेंट आने की भी संभावना है। इसे लेकर पांच बेड रिजर्व किए गए हैं। जो भी सूचना मिलेगी उसके हिसाब से पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।  वहीं दूसरी ओर मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों ने मोर्चरी के बाहर घटना का विरोध जताते हुए प्रशासन से घायलों और मृतकों के परिवार को मुआवजा सहित सरकारी नौकरी देने की मांग की है। लिखित आश्वासन नहीं देने तक शव लेने से मना किया है। ब्यावर गैस कांड मामले में ग्रामीण सहित मृतकों के परिजनों ने मोर्चरी के बाहर धरना दे रखा है। सरपंच प्रतिनिधि गोरधन सिंह ने कहा कि इस पूरे हादसे में प्रशासन की लापरवाही है। रिहाईसी इलाके में फैक्ट्री संचालित हो रही थी। प्रशासन ने अब फैक्ट्री को सीज कर लीपापोती की है। अब प्रशासन से यही मांग है कि घायलों के परिवार को मुआवजा और मृतकों के परिवार को भी मुआवजा सहित सरकारी नौकरी दी जाए। जब तक लिखित आश्वासन नहीं मिलता तब तक बॉडी नहीं ली जाएगी।

March 31, 2025

राजस्थान न्यूज़: अल्बर्ट हॉल में राजस्थान दिवस की सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन, राज्यपाल बागडे़ और मुख्यमंत्री शर्मा रहे मौजूद

राजस्थान न्यूज़: जयपुर। राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के अंतर्गत रविवार को राजधानी जयपुर स्थित ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल पर राज्य स्तरीय सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे़ एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा घोषित परंपरा के अनुसार, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (30 मार्च) को इस वर्ष से राजस्थान दिवस पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास और जनभागीदारी के साथ मनाया गया। मुख्यमंत्री ने इस तिथि को वृहद् राजस्थान के उद्घाटन दिवस (30 मार्च 1949) से जोड़ते हुए इसका ऐतिहासिक महत्व भी बताया। राज्य स्तरीय सांस्कृतिक संध्या में राजस्थानी लोक कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। मंच पर रवींद्र उपाध्याय, आकांक्षा शर्मा, मधु भाट, पीयूष पवार, करनबीर बोहरा और मांगणियार ग्रुप ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। कत्थक और फोल्क डांस फ्यूजन ने दर्शकों को संस्कृति और आधुनिकता का अद्भुत संगम दिखाया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शर्मा ने कलाकारों को सम्मानित किया और अंत में भव्य आतिशबाजी ने समूचे वातावरण को रंगीन बना दिया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष औरसांसद मदन राठौड़,उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, शासन सचिव रवि जैन, अन्य अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

March 30, 2025

राजस्थान न्यूज़: जयपुर में मीडिया एक्सीलेंस अवॉर्ड समारोह सम्पन्न, दीपक चौरसिया बोले – अच्छा पत्रकार सुनना भी सीखे;

राजस्थान न्यूज़: राजधानी जयपुर में रविवार को आयोजित ‘होली का हुल्लास और मीडिया एक्सीलेंस अवॉर्ड’ समारोह में प्रख्यात पत्रकार दीपक चौरसिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और पत्रकारिता की भूमिका, बदलते स्वरूप और जिम्मेदारियों पर सारगर्भित विचार रखे। समारोह का आयोजन परिवर्तन संस्थान एवं आर. ए. पोदार इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, राजस्थान विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस कार्यक्रम में पत्रकारिता और जनसंचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले मीडियाकर्मियों को मीडिया एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। दीपक चौरसिया ने कहा, “अच्छे पत्रकार में सिर्फ बोलने और लिखने का नहीं, बल्कि सुनने का गुण भी होना चाहिए। तकनीक के इस दौर में पत्रकारों को सच और विश्वसनीयता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करना होगा। समाज को दिशा देना और जागरूक करना मीडिया की बड़ी जिम्मेदारी है।” उन्होंने युवा पत्रकारों को विशेषज्ञता के एक क्षेत्र पर फोकस कर खुद को स्थापित करने की सलाह दी। उन्होंने कार्यक्रम में काव्य पाठ कर रहे पत्रकारों और जनसंपर्क अधिकारियों की भी प्रशंसा की।  कार्यक्रम की प्रमुख झलकियां दीप-प्रज्ज्वलन और मां सरस्वती की वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण: डॉ. अनुराग शर्मा, निदेशक, पोदार इंस्टीट्यूट रूपरेखा प्रस्तुति: डॉ. संजय मिश्रा, संस्थापक, परिवर्तन संस्थान विशिष्ट अतिथि: पंकज ओझा, अतिरिक्त आयुक्त (खाद्य सुरक्षा), राजस्थान धन्यवाद ज्ञापन: प्रदीप अग्रवाल, संरक्षक, परिवर्तन संस्थान  काव्य पाठ में शामिल हुए मीडियाकर्मी: विजेंद्र सोलंकी, रेणु जुनेजा, अमित बैजनाथ गर्ग, प्रीति सैनी, राशि शर्मा, आरजे रविंद्र, दिनेश कुमावत, गीता यादव, गजाधर भरत, लीजा चंदेल, आशीष मिश्रा, आशीष वर्मा आदि। मीडिया एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित पत्रकार: श्याम सुंदर शर्मा – सर्वश्रेष्ठ मीडिया पैनलिस्ट अंकित तिवारी – डिजिटल मीडिया अचीवर (चौक मीडिया) अवधेश अकोदिया – सर्वश्रेष्ठ प्रिंट रिपोर्टर (दैनिक भास्कर) ऐश्वर्य प्रधान – सर्वश्रेष्ठ टीवी रिपोर्टर (फर्स्ट इंडिया) जितेंद्र द्विवेदी – सर्वश्रेष्ठ रेडियो रिपोर्टर (प्रसार भारती) दिव्य गौड़ – डिजिटल रिपोर्टिंग (NSC9) मुरारीलाल गुप्ता – न्यूज़ प्रोडक्शन (डीडी न्यूज़) अजय भारद्वाज – यंग अचीवर (राजस्थान पत्रिका) अभिषेक गौड़ – सर्वश्रेष्ठ कॉर्पोरेट पीआर (जयपुर एयरपोर्ट) बलराम मिश्रा – संचार डिज़ाइनिंग (द सृजन) गीता यादव – सामुदायिक पत्रकारिता महेश कड़वासरा – IEC गतिविधियाँ (NHM झुंझुनू) आरजे रविंद्र – सर्वश्रेष्ठ रेडियो जॉकी अभिषेक तिवारी – सर्वश्रेष्ठ कार्टूनिस्ट (राजस्थान पत्रिका) आशीष खंडेलवाल – टेक-जर्नलिज्म (DIPR, राजस्थान) भगीरथ बसनेट – सर्वश्रेष्ठ फोटो जर्नलिस्ट (टाइम्स

March 30, 2025

राजस्थान न्यूज़: जेल प्रहरी भर्ती पेपर लीक: तीन जेलकर्मी बर्खास्त, श्यालवास जेल में नर्स सिम ले जाते पकड़ा गया

राजस्थान न्यूज़: जयपुर: राजस्थान कारागार विभाग ने शनिवार को दो बड़ी कार्रवाई करते हुए जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2018 पेपर लीक में लिप्त तीन जेलकर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है, वहीं श्यालवास सेंट्रल जेल दौसा में मोबाइल सिम ले जाते हुए मेल नर्स को गिरफ्तार किया गया है। जेल प्रहरी भर्ती घोटाले में तीन बर्खास्त:डीआईजी जेल मोनिका अग्रवाल ने बताया कि 2018 की जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच के बाद तीन अभ्यर्थियों योगेश कुमार पुत्र वीरेंद्र सिंह (श्यालवास जेल, दौसा),हरेंद्र सिंह पुत्र सिरदार सिंह (दौसा जेल),दीपक मेहता पुत्र विक्रम (झुंझुनू जेल)को षड्यंत्रपूर्वक सॉल्वड पेपर और उत्तरकुंजी के सहारे परीक्षा पास करने का दोषी पाया गया। जांच में सामने आया कि इन्होंने कोटपूतली के होटल हाईवे च्वॉइस में प्रश्न-पत्र पढ़कर परीक्षा पास की थी। इसके आधार पर तीनों को सेवा से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया।  श्यालवास जेल में सिम ले जाते मेल नर्स गिरफ्तार:दूसरी कार्रवाई में श्यालवास सेंट्रल जेल, दौसा में तैनात मेल नर्स राजकुमार शर्मा को जेल के अंदर सिम कार्ड ले जाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।आरएसी कांस्टेबल आनंद भाटी द्वारा नियमित तलाशी के दौरान सिम कार्ड बरामद हुआ।डीआईजी मोनिका अग्रवाल ने बताया कि आरोपी नर्स से पूछताछ जारी है।इस कार्रवाई को सीएम को धमकी प्रकरण के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा सतर्कता का हिस्सा बताया जा रहा है।

March 30, 2025

राजस्थान न्यूज़: इस्तीफा दिया था,अब नेतृत्व ने कहा- काम कीजिए : दौसा पहुंचे कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा

राजस्थान न्यूज़: दौसा: राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने शनिवार को दौसा कलेक्ट्रेट में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए स्पष्ट किया कि सरकार से कोई मनमुटाव नहीं है। उन्होंने कहा:“लोकसभा चुनाव के दौरान मैंने कहा था कि अगर हार गया तो मंत्री पद छोड़ दूंगा। मैंने इस्तीफा भी दिया था। अब पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने कहा है कि काम करिए, आगे रास्ता निकलेगा।” काफी समय बाद दौसा में दिखे सक्रिय: डॉ. किरोड़ी लाल मीणा कई दिनों के बाद दौसा पहुंचे, जहां उन्होंने: कलक्टर देवेंद्र कुमार और एसपी सागर राणा से मुलाकात कर प्रशासनिक कार्यों की जानकारी ली।डुगरावता पावर ग्रिड को लेकर की चर्चा: उन्होंने बताया कि लवाण के डुगरावता गांव में पूर्वी राजस्थान का बड़ा पावर ग्रिड बन रहा है, जिससे स्थानीय जनता और किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।उन्होंने यह भी स्वीकारा कि किसानों की कुछ शिकायतें हैं, जिन्हें लेकर उन्होंने कलक्टर और कंपनी के प्रतिनिधियों को समाधान के निर्देश दिए।राजस्थान दिवस कार्यक्रम में भी हुए शामिल: कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने जिला परिषद में आयोजित राजस्थान दिवस महोत्सव के तहत युवा कार्यक्रम में भाग लिया, और जिला अस्पताल पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया। नई भूमिका को लेकर शुरू हुई अटकलें: डॉ. मीणा की हाल ही में दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात हुई थी, जिसके बाद उनकी नई राजनीतिक भूमिका को लेकर कयास तेज हो गए हैं। उन्होंने संकेत दिए हैं कि फिलहाल वे सक्रिय रहकर जनता से जुड़ी समस्याओं का समाधान करेंगे।




Google Ads


Horizon Career Consultant
ABS Hospital
Vijay Bakery

Video Gallery


Google Ads

© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved