Post Views 131
March 30, 2025
जयपुर: राजस्थान कारागार विभाग ने शनिवार को दो बड़ी कार्रवाई करते हुए जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2018 पेपर लीक में लिप्त तीन जेलकर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है, वहीं श्यालवास सेंट्रल जेल दौसा में मोबाइल सिम ले जाते हुए मेल नर्स को गिरफ्तार किया गया है।
जेल प्रहरी भर्ती घोटाले में तीन बर्खास्त:डीआईजी जेल मोनिका अग्रवाल ने बताया कि 2018 की जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच के बाद तीन अभ्यर्थियों योगेश कुमार पुत्र वीरेंद्र सिंह (श्यालवास जेल, दौसा),हरेंद्र सिंह पुत्र सिरदार सिंह (दौसा जेल),दीपक मेहता पुत्र विक्रम (झुंझुनू जेल)को षड्यंत्रपूर्वक सॉल्वड पेपर और उत्तरकुंजी के सहारे परीक्षा पास करने का दोषी पाया गया। जांच में सामने आया कि इन्होंने कोटपूतली के होटल हाईवे च्वॉइस में प्रश्न-पत्र पढ़कर परीक्षा पास की थी। इसके आधार पर तीनों को सेवा से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया।
श्यालवास जेल में सिम ले जाते मेल नर्स गिरफ्तार:दूसरी कार्रवाई में श्यालवास सेंट्रल जेल, दौसा में तैनात मेल नर्स राजकुमार शर्मा को जेल के अंदर सिम कार्ड ले जाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।आरएसी कांस्टेबल आनंद भाटी द्वारा नियमित तलाशी के दौरान सिम कार्ड बरामद हुआ।डीआईजी मोनिका अग्रवाल ने बताया कि आरोपी नर्स से पूछताछ जारी है।इस कार्रवाई को सीएम को धमकी प्रकरण के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा सतर्कता का हिस्सा बताया जा रहा है।
मुख्य तथ्य संक्षेप में:
जेल प्रहरी भर्ती घोटाले में 3 अभ्यर्थी बर्खास्त
कोटपूतली होटल में पेपर सॉल्व कर परीक्षा पास करने के प्रमाण
जेल के भीतर सिम कार्ड ले जाना सुरक्षा उल्लंघन
नर्स राजकुमार शर्मा गिरफ्तार, पूछताछ जारी
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved