Post Views 71
April 1, 2025
सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में सुरक्षा पर उठे सवाल, यूपी के रहने वाला युवक तलवार लेकर पहुंचा,
दरगाह में दहशत का माहौल, खादिम ने हिम्मत कर पकड़ कर पुलिस के किया हवाले
सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में सुरक्षा व्यवस्था पर उस वक्त सवाल उठने लगे जब मंगलवार सुबह एक युवक हाथ में 3 तलवार लेकर शाहजहानी मस्जिद में पहुंच गया।मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को तलवार लेकर घूमते देख जायरीन घबरा गए तभी एक युवा खादिम ने मौका पाकर अर्धनग्न युवक से तलवारें छीन ली इस दौरान उसके हाथ में भी चोट आ गई। करीब एक घंटे तक चले हंगामे के बाद दरगाह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को डिटेन कर लिया। पुलिस ने जेएलएन हॉस्पिटल में युवक का मेडिकल कराया है। दरगाह सीओ लक्ष्मणराम ने बताया कि सूचना मिली थी कि दरगाह में एक मानसिक विक्षिप्त युवक कपड़े उतार कर तलवार लहरा रहा है। इसके बाद युवक को पकड़ा गया वह तलवार लेकर अंदर कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है।अंजुमन कमेटी के सचिव सैय्यद सरवर चिश्ती ने दिए बयान में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा- एक युवक 3 तलवार लेकर दरगाह के अंदर पहुंच गया। गेट पर बैठी पुलिस वॉट्सऐप-वॉट्सऐप खेलती रहती है। युवक ने अपना नाम आलम अली बताया है। वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved