Post Views 11
April 1, 2025
गया कुंड में श्रद्धालुओं का जनसैलाब,चतुर्थी मंगलवार पर भक्तों ने लगाई डुबकी, यहीं भगवान राम ने किया था पिता का श्राद्ध
पुष्कर के पौराणिक स्थल गया कुंड पर चतुर्थी मंगलवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने गया कुंड (अवियोगा) बावड़ी में आस्था की डुबकी लगाई।
पुरोहितों के अनुसार, इसी पवित्र स्थल पर भगवान राम ने अपने पिता दशरथ का श्राद्ध किया था। पौराणिक कथा के अनुसार, जब भगवान राम यहां स्नान के बाद निकले, तब उनकी भेंट मार्कंडेय ऋषि से हुई। राम ने ऋषि को प्रणाम कर पिता का श्राद्ध करने की इच्छा जताई।
मार्कंडेय ऋषि ने कहा कि जमदग्नि, भारद्वाज, लोमश, देवरात और शमीक जैसे ऋषि-महर्षि श्राद्ध में उपस्थित रहेंगे। इसके बाद राम ने सुधाबाय तीर्थ में विधिवत श्राद्ध किया।
श्राद्ध के बाद एक देवदूत की वाणी ने राम से कहा कि यह दुर्लभ तीर्थ है। राम ने लक्ष्मण से कहा कि वे एक महीने तक रुककर व्रत करेंगे। तभी से चतुर्थी मंगलवार को यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है।
मान्यता है कि गया कुंड में स्नान और पूजा से सभी बीमारियों से मुक्ति मिलती है। आज भी लोग इसी आस्था के साथ यहां आते हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved