Post Views 91
March 31, 2025
दौराई -टनकपुर-दौराई नई रेल सेवा का शुभारंभ, आमजन ने जताई खुशी
रेल यात्रियों को सौगात की कड़ी में गाडी संख्या 15091/15092, दौराई -टनकपुर-दौराई नई रेल सेवा का शुभारंभ दिनांक 31 मार्च 2025 को मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भारत सरकार भागीरथ चौधरी द्वारा विधायक अजमेर (दक्षिण) श्रीमती अनिता भदेल की गरिमामयी उपस्थिति में दौराई स्टेशन पर किया गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीसीएस चौधरी के अनुसार दौराई स्टेशन पर आयोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत फूलों से सुसज्जित गाड़ी संख्या 15091 दौराई- टनकपुर को माननीय अतिथियों द्वारा मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा सहित अन्य रेल अधिकारियों, कर्मचारियों व आमजन की उपस्थिति में 16.05 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने अपने उद्बोधन में अजमेर संसदीय क्षेत्र को नई ट्रेन की यह सौगात देने पर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का हार्दिक आभार जताया और धन्यवाद दिया।
उल्लेखनीय है कि रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु टनकपुर-दौराई (अजमेर)- टनकपुर सप्ताह में 04 दिन नई रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। गाडी संख्या 15092, टनकपुर-(दौराई) अजमेर सप्ताह में 04 दिन नई रेलसेवा दिनांक 30.03.25 से टनकपुर से प्रत्यक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार को 18.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.55 बजे दौराई पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 15091, दौराई (अजमेर)-टनकपुर सप्ताह में 04 दिन नई रेलसेवा रेलसेवा दिनांक 31.03.25 से दौराई से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को 16.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.35 बजे टनकपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में खाटीमा, पीलीभीत, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली जं., चंदौसी, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली जं., दिल्ली कैंट, गुडगॉव, रेवाडी, नारनौल, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर, रींगस, फुलेरा, किशनगढ एवं अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।इस रेलसेवा में 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 01 सैकण्ड एसी, 03 थर्ड एसी इकोनोमी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 16 डिब्बे होगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved