Post Views 31
April 1, 2025
जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने परिपक्व हुई राज्य बीमा पॉलिसी का किया पेमेंट इनिशिएट
बटन दबाकर की एसआईपीफ पोर्टल में पेमेंट इनीशिएट के भुगतान की कार्यवाही
अजमेर, एक अप्रैल। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग अजमेर के अन्तर्गत आने वाले राज्य सरकार के अधिकारी एवं कर्मचारी जिनकी जन्मतिथि एक अप्रैल 1965 से 31 मार्च 1966 तक के जीवन पर जारी राज्य बीमा पॉलिसी एक अप्रेल 2025 को भुगतान के लिए परिपक्व हो गई। इन राज्य बीमा पॉलिसीयों का शत-प्रतिशत निस्तारण के बाद सोमवार को जिला कलक्टर लोकबंधु द्वारा एसआईपीएफ पोर्टल में पेमेंट इनिशिएट की कार्यवाही की गई। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के संयुक्त निदेशक श्रीमती सुनीता मीणा ने बताया कि जिला अजमेर के 610 एवं केकड़ी के 191 कुल 801 अधिकारियों व कर्मचारियों का बीमा परिपक्वता राशि 94 करोड़ 13 लाख 32 हजार 543 रूपये का भुगतान एसआईपीएफ पोर्टल के माध्यम से इनिशिएट किया गया। इस अवसर पर राज्य बीमा विभाग के सहायक निदेशक श्री राजेश कुमार शर्मा एवं श्री अविनाश पारीक, श्री दीपक कछावा, श्री धर्मेन्द्र चौधरी उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved