Post Views 41
April 3, 2025
भैरव धाम राजगढ़ पर श्रद्धा और उल्लास के साथ भरा छठ मेला
धाम पर उमड़ा आस्था का सैलाब, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ से गूंजा राजगढ़ धाम
ग्राम राजगढ स्थित श्री मसाणिया भैरव धाम पर चैत्र नवरात्रा मेला महोत्सव के अंतर्गत विशाल छठ मेला बाबा भैरव व माँ कालिका के जयकारों के बीच मनाया गया। माँ कालिका व बाबा भैरव के साथ मंदिर मे विराजमान सन्त सेन जी महाराज, दुर्गा माता, बाबा रामदेव, हनुमान जी महाराज व शिव परिवार की भी महाआरती हुई। नवरात्रा के नौ दिन तक निरन्तर 24 घण्टे प्रज्ज्वलित अखण्ड ज्योत के दर्शन मात्र से सभी कष्ट व रोग दूर होते हैं व मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। छठ मेले के अवसर पर तेजाजी धाम पर भी सीकर झुंझुनू के श्रद्धालुओं ने राजगढ़ के पंचू माली हरि माली रामदेव माली भागचंद महावर कमलेश ओमप्रकाश की मौजूदगी में झंडा चढ़ाया गए। मेले में हजारो श्रद्धालुओं ने बाबा भैरव, माँ कालिका, अखण्ड़ ज्योति के दर्शन कर सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा कर विशेश चमत्कारी चिमटी प्राप्त की। मेले में देश-प्रदेश के श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला बुधवार रात्रि से ही हो गया था। श्रद्धालु मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा करने व विशेष चिमटी प्राप्त करने के लिए रात से ही लम्बी कतारों में खड़े हो गए। प्रातः झण्डारोहण के साथ छठ मेले के शुभारम्भ होते ही श्रद्वालुओं ने मसाणिया भैरव एवं कालका माता के साथ सभी देवी देवताओ के दर्शन कर मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा लगाते हुए मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना कर विशेष चिमटी प्राप्त की। धाम पर प्रज्ज्वलित अखण्ड ज्योत देश-प्रदेश के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र बनी हुई है। हजारों श्रद्धालुओं ने मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा कर विशेष चिमटी लेकर अखण्ड ज्योत के दर्शन किए। धाम पर श्रद्वालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला पुलिस व प्रशासन ने कड़े बन्दोबस्त किए जिससे श्रद्धालुओं के सैलाब को सुनियोजित तरीके से संभाला गया। जिला पुलिस प्रशासन ने शांति व कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए पुलिस जाब्ता लगाया तथा यातायात पुलिस की ओर से यातायात तथा पार्किंग की विशेष व्यवस्था की है जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई।
छठ मेले के अवसर पर राजगढ़ धाम पर चल रहे नशामुक्ति महाअभियान के अंतर्गत चम्पालाल महाराज की प्रेरणा पाकर श्रद्धालुओं ने स्वैच्छा से हाथ उठाकर जीवन में कभी किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने का संकल्प लिया। नवरात्रा छठ मेले में देश-प्रदेश से हजारों झण्ड़े आए। मेले में देश-प्रदेश के विभिन्न प्रांतों पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, सीकर, झुझुनु, जयपुर, करौली, भरतपुर, अजमेर, चुरू, सवाईमाधोपुर आदि राज्यों व जिलो से विभिन्न स्थानों से हजारों श्रद्धालु अपने साथ लाए झण्डों को चक्की वाले बाबा के मंदिर से मुख्य मंदिर मनोकामनापूर्ण स्तम्भ तक नाचते-गाते लाए तथा बाबा भैरव व माँ कालिका के मंदिर पर चढ़ाए। नवरात्रा छठ मेले में चुरू सीकर से हजारों झण्डों के साथ श्रद्धालु जुलूस रूप में भैरव धाम पहुँचे। श्रद्धालुओं ने जुलूस में ढोल धमाकों के साथ नाचगाकर दर्शनार्थियों का मन-मोह लिया। धाम पर विशाल छठ मेले के अवसर पर प्रातः लाखों श्रद्धालुओं ने चक्की वाले मंदिर से शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा के दौरान हजारो श्रद्धालुओं के श्रीमुख से बाबा भैरव व माँ काली के घोष से राजगढ़ धाम गुजांयमान हो गया।
धाम पर पूर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत, मानसिंह रावत, ज्ञान सिंह रावत, सुरेन्द्र सिंह राणावत पुलिस उपाधीक्षक ने मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा की तथा बाबा भैरवनाथ एवं चम्पालाल महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। देवीलाल यादव उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद, जरनैल सिंह वृत्ताधिकारी नसीराबाद, कार्यपालक मजिस्ट्रेट ममता यादव तहसीलदार नसीराबाद, अशोक बिशु थानाधिकारी सदर थाना नसीराबाद, प्रिती बघैल कनिश्ठ अभियन्ता भी मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की स्थापना दिवस पर उपस्थित रहे। छठ मेले की सुचारू व्यवस्था संभालने के लिए व्यवस्थापक ओमप्रकाश सैन, रमेश सेन, अविनाश सैन, मुकेश सेन, प्रकाश रांका, राहुल सैन, यश मारोठी, सागर सेन, मिलन, भव्य, वैदान्त, मिताली, वंशिका, बुलबुल के साथ महावीर रांका, कैलाश सेन, सत्यनारायण सेन, दीपक बसीटा, राजकुमार त्रिपाठी, विजय सिंह, मनीष चौहान, सुरेश गुर्जर, पदम चन्द जैन, कालू यादव, सलीम भाई, कुल्दीप मेघवंशी, राजू मोटवानी, पिन्टू नागौरा, दीपक प्रजापति, प्रवीण चौधरी, मुबारक, राजू गुर्जर, अर्जुन गुर्जर, सूरज खीची, सांवर सिंह, शक्ति सिंह आदि का योगदान महत्वपूर्ण रहा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved